TRENDING TAGS :
Kasganj News: कासगंज में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 9 घायल
कासगंज के ढोलना में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 9 घायल, 3 को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया, इलाज जारी है।
Kasganj News: कासगंज जनपद की ढोलना थाना क्षेत्र में आज सुबह दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई, देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी डंडे निकल आए, इस मारपीट के दौरान दोनों एक पक्ष से नौ लोग व दूसरे पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ हैं, परिजनों द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। अन्य का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
बताया जा रहा है कि ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गाँव तैयबखां के रहने वाले हरि सिंह पुत्र राम सिंह व रविन्द्र पुत्र होशियार सिंह में किसी बात विवाद हो गया था, जिसमें हरिसिंह ने इस मामले में ढोलना कोतवाली में एक तहरीर भी दी थी, हरिसिंह की तहरीर मैं उसने रविंद्र पर घर मे घुसकर महिला से छेड़खानी का आरोप लगाया है जिसे पुलिस ने जॉच करने की बात कहकर दर्ज नही किया, पीड़ित का आरोप है कि कल देर शाम हरि सिंह का गांव के ही भरत सिंह पर फोन आया था कि वह क्षेत्र के गाँव तवालपुर के पास खडा है उसे बाइक द्वारा बुला ले जाए, जिस पर भरत सिंह उसे बाइक से बुला लाया, यह बात रविन्द्र को बुरी लग गई और आज सुबह अपने परिवार व साथियों के साथ भरत सिंह के घर जा पहुंचा, और कहा सुनी करने लगा, अचानक कहा सुनी मारपीट में बदल गई, और दोनों पक्ष से लाठी डंडे निकल आए, मारपीट के दौरान एक पक्ष से भरत सिंह उसका भाई वीरेश, पप्पू, मूलचंद, पत्नी मंजू, भाभी विनीता, सनोज, 12 वर्षीय भतीजा शिवम व मुनेश पुत्र बलिस्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष से बंटी पुत्र प्रताप सिंह घायल हो गया, परिजनों द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया है, जिला अस्पताल पर तैनात चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि ये लोग थाना ढोलना क्षेत्र के गांव तैय्यब खा के रहने वाले हैं आपासी विवाद के दौरान घायल हुए 8 लोग आए हैं जिनमें 3 लोग गंभीर है जिनको चिकित्सा के लिए अलीगढ़ रैफर कर दिया है अन्य का इलाज यही जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!