Kasganj News: कांवड़ यात्रा में हादसे: दर्जन भर से अधिक कांवड़िये घायल, दो की हालत गंभीर

Kasganj News: सोमवार को कासगंज जनपद के लहरा गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए उमड़े। हर सड़क मार्ग पर भगवा वस्त्रधारी कांवड़ियों और डीजे की धुनों का नजारा देखने को मिला।

Ajay Chauhan
Published on: 28 July 2025 2:48 PM IST
Kasganj News: कांवड़ यात्रा में हादसे: दर्जन भर से अधिक कांवड़िये घायल, दो की हालत गंभीर
X

Kanwar Yatra accident

Kasganj News: सावन के तीसरे सोमवार को कासगंज जनपद के लहरा गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए उमड़े। हर सड़क मार्ग पर भगवा वस्त्रधारी कांवड़ियों और डीजे की धुनों का नजारा देखने को मिला। इसी बीच अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 12 कांवड़ यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल कासगंज में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घायल कांवड़ यात्रियों की सूची:

अविनाश (28 वर्ष), पुत्र नरेश – निवासी कबूलपुर, थाना कसुआ, आगरा

रोहतास (38 वर्ष), पुत्र धनीराम – निवासी राजा खेड़ा गडवाल, धौलपुर (राजस्थान)

विष्णु (28 वर्ष), पुत्र भगवती प्रसाद – निवासी नगला पाटम, थाना इरादत नगर, आगरा

जीतेश (22 वर्ष), पुत्र राधेश्याम – निवासी बसई मंडी, थाना ताजगंज, आगरा

राम लखन (32 वर्ष), पुत्र महावीर – निवासी दिवाली, थाना किरावली, आगरा

रामवीर (34 वर्ष), पुत्र जानकी प्रसाद – निवासी नगला थनी, ढोलना

धर्मेंद्र, पुत्र रामपाल सिंह – निवासी गढ़ शहबाजपुर, थाना सुन्नगढ़ी, कासगंज

शिवम, पुत्र शिवकुमार – निवासी गढ़ शहबाजपुर, थाना सुन्नगढ़ी, कासगंज

बॉबी, पुत्र कल्याण सिंह – निवासी गढ़ शहबाजपुर, थाना सुन्नगढ़ी, कासगंज

यश यादव (19 वर्ष), पुत्र सुनील कुमार – निवासी अजीत टोला, थाना जसवंत नगर, इटावा

विकास (31 वर्ष), पुत्र अर्जुन – निवासी खेरा जवाद, थाना फतेहाबाद, आगरा

ऋषिकेश (34 वर्ष), पुत्र राम स्नेही – निवासी खेरा जवाद, थाना फतेहाबाद, आगरा

प्रशासन द्वारा सभी कांवड़ यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और लापरवाही से बचें, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाई जा सके।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!