Kasganj News: प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोरोज़ी के पास माँ गंगा के लहरा घाट पर लाखों की संख्या में पहुंचे कांवड़िये

Kasganj News: शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है , पुलिस द्वारा जाम को खुलवाने का प्रबंध किया जा रहा है ।

Ajay Chauhan
Published on: 28 July 2025 9:01 AM IST (Updated on: 28 July 2025 9:03 AM IST)
Kasganj News: प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोरोज़ी के पास माँ गंगा के लहरा घाट पर लाखों की संख्या में पहुंचे कांवड़िये
X

Kasganj News

Kasganj News: जनपद कासगंज के प्रसिद्ध तीर्थस्थल सोरोज़ी के नजदीक जनपद श्रावण माह के तीसरे सोमवार को माँ गंगा के लहरा घाट से लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िये अपने निजी वाहन मोटर साइकिल ,ट्रैक्टर से पिकअप पर लादकर डीजे बजाते हुए कावड़ लेकर लहरा गंगा घाट पर से अपने निज धाम स्थिति शिवालयों पर जल लेकर जलाभिषेक को निकल रहे हैं, प्रशासन की चुनौती उनको मार्ग से सुरक्षित निकालने को बनी हुई हैं।

कासगंज की डी एम मेघारूपम ने पूरे जनपद में आज सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी है, बाजार बंदी भी रविवार की जगह सोमवार को कर दी है जिससे कावड़ियों की भीड़ को सम्हालने में अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े,।इस बार युवाओं से महिलाएं भी कांवड़ उठाने में कम नही पड़ रही है, महिला कांवड़ियों की उपस्थिति भी लहरा घाट पर अधिक देखने को मिल रही है, लहरा गंगा घाट से जल लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा ब अन्य प्रदेश से आज प्रातः काल से भगवान शिव पर जलाभिषेक कर रहे हैैं।

शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है , पुलिस द्वारा जाम को खुलवाने का प्रबंध किया जा रहा है ।बता दें कि बीती रात कावडियों की लहरा गंगा घाट पर भारी संख्या में भीड़ जुटी थी। और कावडियों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट भी करना पड़ा था।कांवड यात्रा के दौरान आकर्षक झांकियां देखने को मिल रही है साईं की पालकी, भाजपा ,समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर वाइकों पर निकल रहे हैं, चारों और हर हर महादेव, जय भोलेनाथ के उच्चारण से माहौल शिवमय बन गया है, जगह जगह लोग शिविर लगाकर कांवड़ियों को केला, सेव व दूध का सेवन करा रहे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!