TRENDING TAGS :
कासगंज मुठभेड़ में ₹25,000 का इनामी बदमाश पंकज यादव गिरफ्तार, साथी फरार
Kasganj News: कासगंज में मुठभेड़ के बाद ₹25,000 के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी
Kasganj Police Encounter Pankaj Yadav Arrest
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में योगी सरकार की अपराध व अपराधियों के विरुद्ध ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात ₹25,000 के इनामी बदमाश पंकज यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज यादव अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से इसकी सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद क्षेत्र में सघन घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
मुठभेड़ के दौरान पंकज यादव के पैर में लगी गोली, साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार
पुलिस ने मेहंदीपुर महादेव मंदिर के पास संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पंकज यादव और उसके साथी ने पुलिस टीम पर अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पंकज यादव के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी गोविंद मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।गिरफ्तार बदमाश पंकज यादव के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस, और दो खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों की निगरानी में हुई संयुक्त कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी पटियाली एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में पटियाली थाना व सिकंदरपुर वैश्य पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दी गई।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार साथी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!