Lucknow News: कमिश्नर आवास के सामने गुंडई! हुक्का बार के बाहर दबंगों ने की एक युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपियों की तलाश कर रही लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आवास के पास ही कुछ दबंगों के द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 Aug 2025 6:12 PM IST
Lucknow News: कमिश्नर आवास के सामने गुंडई! हुक्का बार के बाहर दबंगों ने की एक युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपियों की तलाश कर रही लखनऊ पुलिस
X

दबंगों ने की एक युवक की बेरहमी से पिटाई  (photo: social media) 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने का लगातार दावा कर रही है लेकिन इन दावों की पोल रोजाना शहर के अलग-अलग इलाकों से सामने आ रही आपराधिक घटनाओं से खुलनी शुरू हो गयी है। इन्हीं खोखले दावों से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला लखनऊ के सबसे पॉश इलाके के तौर पर देखे जाने वाले हजरतगंज से सामने आया, जहां लखनऊ पुलिस कमिश्नर के आवास के पास ही कुछ दबंगों के द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हुक्का बार के बाहर पहले से घात लगाए बैठे थे दबंग, युवक के बाहर आते ही शुरू की पिटाई

ये पूरी घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कमिश्नर के आवास के पास बने सिसली नाम के एक हुक्का बार के बाहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि गुरुवार देर रात अली नाम का युवक जैसे ही हुक्का बार के बाहर निकला, वैसे ही बार के बाहर पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने उसपर हमला कर दिया। इस दौरान युवक पर आधा दर्जन लोगों ने अली पर ईंट और लात घूंसों से हमला करते हुए बेरहमी से पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए अली नाम के युवक को बचाया और फिर उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

रात्रि गश्त और पुलिसिया कार्यशैली पर खड़े हुए सवाल, CCTV फुटेज वायरल

आपको बता दें कि ये पूरी घटना लखनऊ के सबसे हाईटेक जोन कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित कमिश्नर आवास के पास हुई। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब देर रात पुलिस कमिश्नर के आवास के पास पुलिस की नाक के नीचे इस प्रकार की मारपीट जैसी घटना कारित हो सकती है तो शहर के दूसरे इलाकों में अपराध की क्या स्थिति होगी। हालांकि, इस मामले ने लखनऊ पुलिस की ओर से देर रात होने वाली गश्त व आम लोगों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों पर भी कड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। वहीं, इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग इस वायरल वीडियो में लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है और साथ ही जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!