Kaushambi News: DM का आदेश भी बेअसर, शो पीस बनी जलालपुर शाना में पानी की टंकी

Kaushambi News: जलालपुर साना के मजरा सटई में मात्र 5 व 6 नलों में पानी आता है। बाकी पूरे गांव में पानी नहीं जाता। इसी तरह जलालपुर साना प्राइमरी स्कूल के पास मात्र दो-तीन नलों मे पानी आता है, बाकी समूचे गांव में कहीं भी पानी नहीं जाता है।

Ansh Mishra
Published on: 10 Aug 2025 5:00 PM IST
DMs order also ineffective, show peace became water tank in Jalalpur Shana
X

DM का आदेश भी बेअसर, शो पीस बनी जलालपुर शाना में पानी की टंकी

Kaushambi News: केंद्र सरकार के द्वारा हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर जल निगम विभाग द्वारा पानी टंकी बनाए जाने एवं जलपुर के लिए 2024 का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष में 2025 के सात महीने बीत जाने के बाद भी जल निगम विभाग के ठेकेदार आज तक गांव में पानी की आपूर्ति नहीं कर पाये है इस विभाग के तानाशाही के बारे में कहां तक कहा जाए जिले के आला अफसरो के आदेश का भी इनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ता।

जनपद कौशांबी के विकासखंड चायल अंतर्गत ग्राम पंचायत जलाल पुर साना में जल निगम विभाग द्वारा बनाई गई पानी टंकी को बने लगभग 3 महीने बीत गए, किंतु अभी तक गांव में जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि जलालपुर साना के मजरा सटई में मात्र 5 व 6 नलों में पानी आता है। बाकी पूरे गांव में पानी नहीं जाता। इसी तरह जलालपुर साना प्राइमरी स्कूल के पास मात्र दो-तीन नलों मे पानी आता है, बाकी समूचे गांव में कहीं भी पानी नहीं जाता है। जिस समय पाइप लाइन गांव में बिछायी जा रही थी उसी समय ग्रामीणों ने विरोध किया था कि नाली की गहराई कम है तथा पाइप की क्वालिटी बहुत थर्ड क्लास की है इससे पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पाएगी। किंतु ठेकेदार अपने मनमानी ढंग से मिट्टी की खुदाई और पाइप बिछाए जाने का कार्य किया, जिसका खमियाजा आज उक्त पानी टंकी से संबंधित गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

लगभग डेढ़ माह पहले जलालपुर शाना के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी अपर जिला मजिस्ट्रेट से इस संबंध में शिकायत किया था तो उन्होंने जल निगम विभाग के अधिकारी से फोन पर वार्ता कर शीघ्र जल आपूर्ति करने के संबंध में आदेश दिया था और उक्त पत्रकार का मोबाइल नंबर भी दिया था।

2 घंटे बाद एक जेइ साहब ने पत्रकार से फोन वार्ता कर एक सप्ताह में ठीक करने को कहा फिर उसके बाद उन्होंने अपने नीचे के कर्मचारियों को फोन नंबर दिया और उन लोगों से बात हुई जिस पर मिश्रा जी और एक पाठक जी को फोन पर बताया कि कुछ समस्या है, मात्र दो-तीन दिन में जलापूर्ति होने लगेगी। एक महीने बीत जाने के बाद उक्त पत्रकार ने पुनः जिला अधिकारी मधुसूदन हुल्गी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जल निगम विभाग द्वारा बरती गयी धांधली और जल आपूर्ति के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारी को लिखा भी था, किंतु लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद आज भी जल निगम विभाग के कानो मे जू तक नही रेंगी। लापरवाही के कारण गांव में नलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

अगर सूत्रों की बात माने या कुछ सामाजिक व्यक्तियों की बात माना जाए तो यह भी कहते पाया गया है कि जल निगम विभाग के ठेकेदार ने ठेका लेने के पहले ही लाखों रुपए का चंदा सरकार को दिया है इससे इन कार्यदाई संस्थाओं के ठेकेदारों के विरुद्ध ना तो जल निगम विभाग का कोई अधिकारी कुछ कर सकता है और न तो जिले स्तर के अधिकारी इन पर कोई दंडात्मक कार्यवाही कर सकते हैं जिसका परिणाम आम नागरिकों को झेलना पड़ रहा है और भविष्य में भी इस भ्रष्टाचार का खामियाजा लोगों को हमेशा भुगतना पड़ सकता है

जलालपुर साना पानी टंकी तो उदाहरण के तौर पर एक मिसाल है ऐसी जिले में बनाई गई सभी पानी टंकियां के साथ हो रहा है पानी आपूर्ति का कोई समय नहीं मजे की बात यह है कि जलालपुर शाना पानी टंकी में एक पाठक जी और उनके एक सहयोगी है जो सुबह अपने आवास से बिजली का स्टारटर साथ में लाते हैं दिन 11:00 बजे पंप को चालू करते हैं वह भी पानी की स्थिति ज्यो की त्यो बताई जा रही है यह भी बताया गया की चोरी होने की डर से उक्त दोनों कर्मचारी स्टारटर को लेकर अपने आवास चले जाते हैं क्योंकि यह टंकी वीरान क्षेत्र में बनाई गई है जहां पर चोरी होने की संभावना भी हमेशा बनी रहेगी यदि इसकी सुरक्षा ना की गई तो यह पानी टंकी चोरों के कारण भी सफल नहीं हो पाएगी यहां पर तैनात एक कर्मचारी ने यह भी बताया था कि यहां से कुछ सामान और केविल भी चोर रात में उठा ले गए थे

ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुल्गी का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए जल आपूर्ति करने की मांग किया है और यदि 15 दिन के अंदर यहां की सप्लाई ठीक नहीं की गई तो गांव के लोग अब सीधे मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को अपने लिखित शिकायत स्वयं करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!