Kaushambi News: पुरखास गांव में मिशन शक्ति: गोदभराई-अन्नप्राशन संग महिला सशक्तिकरण का अद्भुत संगम

Kaushambi News: कौशाम्बी के पुरखास गांव में गोदभराई-अन्नप्राशन संग नारी सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश देने वाला मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित

Ansh Mishra
Published on: 14 Oct 2025 4:34 PM IST
Kaushambi News: पुरखास गांव में मिशन शक्ति: गोदभराई-अन्नप्राशन संग महिला सशक्तिकरण का अद्भुत संगम
X

पुरखास गांव में मिशन शक्ति  (photo: social media )

Kaushambi News: त्योहारों के बीच जब गांवों की गलियों में दीप जलने की तैयारी है, उसी बीच ग्राम पुरखास का पंचायत भवन में मंगलवार को उस रोशनी से जगमगा उठा, जो किसी बिजली की नहीं बल्कि “नारी शक्ति” की थी। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत यहां आयोजित ग्राम न्याय पंचायत कार्यक्रम में ममता, मातृत्व और मिशन तीनों का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह और थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के कुशल निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, एएनएम, शिक्षक तथा महिला उपनिरीक्षक यशवंती कुमारी, रीता यादव, सुधा विश्वकर्मा, शुभांगी पाल व आरक्षी निखिल कुमार गौतम की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

ममता का उत्सव – गोदभराई और अन्नप्राशन

गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार के साथ कार्यक्रम ने नारी से ही सृजन के भाव को साकार किया। यह दृश्य केवल संस्कार नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश था कि सम्मान वहीं है, जहां सृजन की पूजा होती है।

महिला सुरक्षा और स्वावलंबन की दिशा में जागरूकता

कार्यक्रम में महिला उप निरीक्षक यशवंती ने महिलाओं को थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के कार्यों से अवगत कराया गया। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई 👇

112 – पुलिस आपातकालीन सेवा

1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

1090 – वीमेन पावर लाइन

102 – स्वास्थ्य सेवा

1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन

1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन

181 – महिला हेल्पलाइन

इसके साथ ही महिला सहायता केंद्र, महिला हेल्पडेस्क, और एंटी रोमियो टीम की भूमिका पर भी विस्तृत जानकारी देकर सभी को सजग और सशक्त बनाया गया।थाना सराय अकिल के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि नारी गरिमा की गूंज है। जहां स्त्री सुरक्षित है, वही समाज समृद्ध है और आज कौशाम्बी उस दिशा में दृढ़ता से बढ़ रहा है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!