TRENDING TAGS :
Kushinagar News: युवक की हत्या से आक्रोश, परिजनों ने घंटों शव रखकर किया प्रदर्शन
Kushinagar News: कुशीनगर के सेमरा हरदो पट्टी गांव में आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की हत्या से हड़कंप।
युवक की हत्या से आक्रोश, परिजनों ने घंटों शव रखकर किया प्रदर्शन (Photo- Newstrack)
Kushinagar News: कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो पट्टी गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही चार दबंगों ने आरएसएस के जिला सह-संघ चालक इंद्रजीत सिंह के पुत्र उत्कर्ष सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को घंटों तक रखकर न्याय की मांग करते रहे। प्रशासन के आश्वासन के बाद ही अंतिम संस्कार संपन्न हो सका।
बताते चले कि मृतक उत्कर्ष सिंह का गांव के ही लोगों से एक दिन पूर्व खेत में पशु चराने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते चारों आरोपियों ने उत्कर्ष पर फरसा, डंडा और लाठी से हमला कर दिया। वारदात में आरोपियों ने न सिर्फ लगातार वार किए बल्कि उसकी आंख फोड़ दी, कान काट डाले और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी भी फरार बताया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव को लगभग ढाई घंटे तक अंतिम संस्कार के लिए नीचे नहीं उतारा। वे लगातार प्रशासन से मांग कर रहे थे। परिजनो की मांग थी कि आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए।एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और उनकी मांगों का ज्ञापन लिया।
कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो सकी। इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, चौथा फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है। युवक की मौत से परिवार शीत गांव के लोग शोकाकुल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!