Kaushambi News: राजू हत्याकांड का 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Kaushambi News: पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी रूपेश पुत्र समरजीत को धर दबोचा।

Ansh Mishra
Published on: 28 July 2025 8:05 AM IST
Kaushambi News: राजू हत्याकांड का 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
X

Kaushambi News

Kaushambi News: कौशाम्बी के पिपरी पुलिस की सटीक कार्रवाई, राजू हत्याकांड का खूनी गिरफ्तार जनपद कौशांबी में अपराध के विरुद्ध चल रहे सख्त अभियान को आज सुबह एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में व उनके कुशल पर्यवेक्षण में पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी रूपेश पुत्र समरजीत को धर दबोचा। अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि आज भोर लगभग 5:00 बजे पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश रूपेश जिले से फरार होने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार को अवगत कराया गया, जिन्होंने तत्काल टीम को सक्रिय, सतर्क और सटीक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बल्हेपुर–कशेंदा लिंक रोड पर संदिग्ध को देखकर जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह खेत की तरफ भागने लगा आरोपी अपने आप को घिरता हुआ देख कर पुलिस पर फायरिंग करने लगा और अपनी जान की परवाह न करते हुए थानाध्यक्ष पिपरी सिद्धार्थ कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मोर्चा संभाला और आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रूपेश ने कबूल किया कि उसने 25 जुलाई को पुरानी रंजिश में राजू पुत्र बब्बू निवासी गांजा, थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज की हत्या की थी।

उसने बताया कि कई दिनों से वह कट्टा लेकर मौके की तलाश में था और मौका मिलते ही राजू को गोली मार दी। उसके पास 315 बोर का एक तमंचा (प्रयुक्त आला कत्ल),दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस,₹720 नगद बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने फील्ड यूनिट व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!