TRENDING TAGS :
Kushinagar News : गंडक नहर किनारे झाड़ियों में मिली युवती की लाश, इलाके में मचा हड़कंप
Kushinagar News : गंडक नहर किनारे झाड़ियों में मिली अज्ञात युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में फैली सनसनी
Kushinagar Gandak Canal Murder ( Image From Social Media )
Kushinagar News : जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के सामने पश्चिमी गंडक नहर की पटरी के किनारे गुरुवार की सुबह झाड़ियों में एक 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह नित्यक्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखा तो देखते ही देखते गांव में यह खबर फैल गई। मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही नेबुआ नौरंगिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना स्थल पर चार पहिया वाहन के टायरों के निशान मौजूद हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।गांव में इस रहस्यमयी मौत को लेकर विभिन्न तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
एसपी कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जारी किया शिनाख्त अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कार्यालय कुशीनगर की ओर से सोशल मीडिया पर युवती की पहचान के लिए सूचना जारी की गई है। साथ ही शव का फोटो साझा करते हुए लोगों से शिनाख्त में मदद मांगी गई है। सूचना में लिखा गया है थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत सेखुई गांव के सामने बड़ी नहर की पटरी पर एक अज्ञात महिला (उम्र लगभग 27 वर्ष) का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कृपया शव के बारे में कोई जानकारी होने पर तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना दें। मृतका का रंग गेहुँआ, सामान्य कद, गोल चेहरा हैं। मृतका के शरीर पर बैंगनी रंग की प्रिंटेड कमीज, काली लेगी और गुलाबी रंग का दुपट्टा हैं।
गंडक नहर बनी अपराधियों की सुरक्षित राह
बताते चलें कि गंडक नहर की यह पटरी नेपाल सीमा से लेकर बिहार सीमा तक जाती है और चौड़ी सड़क के रूप में प्रयोग की जाती है। इस कारण अक्सर असामाजिक तत्व इस मार्ग का इस्तेमाल भागने या शव फेंकने के लिए करते हैं। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेजकर लापता महिलाओं की तहरीरों की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नेबुआ नौरंगिया ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!