TRENDING TAGS :
Kushinagar News: गोरखपुर पिपराइच कांड: इनामी अपराधी की तलाश में बिहार पुलिस का अभियान
Kushinagar News: कुशीनगर के बिहार सीमा से सटे गांव अहिरौली दुबौली टोला टकिया में की गई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही।
गोरखपुर पिपराइच कांड: इनामी अपराधी की तलाश में बिहार पुलिस का अभियान (photo: social media )
Kushinagar News: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में घटित गंभीर घटना में संलिप्तता सामने आने के बाद वांछित अपराधी मन्तु शाह की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया। कुशीनगर के बिहार सीमा से सटे गांव अहिरौली दुबौली टोला टकिया में की गई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही। सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में हुई छापेमारी में गोपालपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी के दौरान आरोपी मन्तु शाह तथा उसके परिजन घर से फरार मिले।
भारी संख्या में वाहन जब्त
पुलिस ने मौके से दो दर्जन से अधिक संदिग्ध वाहन जब्त किए, जिनमें पिकअप, बाइक और बोलेरो शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें थाने में पहुंचा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि इन वाहनों का इस्तेमाल मवेशी तस्करी में किया जाता था। जब्त वाहनों की सटीक संख्या और उनकी उपयोगिता की जांच की जा रही है।
इनामी अपराधी है मन्तु शाह
मन्तु शाह पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर तत्कालीन थानाध्यक्ष आलोक कुमार पर हमला करने का भी आरोप है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। हाल ही में यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने भी गांव में दबिश दी थी, मगर आरोपी हाथ नहीं आया था।
गांव में पसरा सन्नाटा
पुलिस की छापेमारी के दौरान पूरा गांव सन्नाटे में डूबा रहा। कई परिवार गांव छोड़कर भाग गए। पुलिस टीम ने बताया कि दबिश के दौरान गांव में एक भी पुरुष सदस्य नहीं मिला।बिहार पुलिस की इस कार्रवाई को यूपी सरकार के सहयोग और समन्वय का हिस्सा माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!