×

Lakhimpur Kheri News: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर एडीएम ने ली बैठक, दिए निर्देश

Lakhimpur Kheri News: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शुचितापूर्ण कराने के लिए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को अटल सभागार में बैठक ली।

Monika
Published on: 30 May 2025 4:01 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर एडीएम ने ली बैठक   (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: एक जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में सात केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 3235 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शुचितापूर्ण कराने के लिए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को अटल सभागार में बैठक ली। बैठक का संचालन डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षा के संबंध में जो भी मानक हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाए। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। सभी केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें कि केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं प्रकाश, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि ठीक हों। कहीं कोई कमी हो तो समय रहते पूरा कर लें। एएसपी पवन गौतम ने कहा कि सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सात केंद्रों पर दो पाली में होगी प्रवेश परीक्षा

परीक्षा के जिला समन्वयक वाईडी कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा सात केंद्रों पर दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से सायं पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को दो पेपर अलग-अलग पाली में देने होंगे। इस प्रवेश परीक्षा में 3235 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय पर अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्यकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, धर्मसभा इण्टर कालेज, गुरुनानक इण्टर कालेज, युवराज दत्त महाविद्यालय,कृषक समाज इण्टर कालेज, सेठघाट रोड, फत्तेपुर लखीमपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में जिला समन्वयक डॉ हेमंत पाल, उप नोडल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पलिया सूर्य प्रकाश शुक्ला, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, सभी केंद्र प्रतिनिधि, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र पर्यवेक्षक, केंद्र प्रभारी, नोडल समन्वयक व अन्य अधिकारियों मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story