×

Lakhimpur Kheri News: ऐरा चीनी मिल को सबसे अधिक जीएसटी जमा करने पर मिला भामाशाह अवार्ड, डीएम ने किया सम्मानित

Lakhimpur Kheri News: जिला अधिकारी ने जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई गोबिन्द शुगर मिल ऐरा को भामाशाह अवार्ड से सम्मानित कर मिल प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी प्रशंसा की है।

Sharad Awasthi
Published on: 28 Jun 2025 6:40 PM IST
Aira Sugar Mill gets Bhamashah Award for highest GST deposit, honored by DM
X

ऐरा चीनी मिल को सबसे अधिक जीएसटी जमा करने पर मिला भामाशाह अवार्ड, डीएम ने किया सम्मानित (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: खमरिया खीरी: जनपद में सबसे अधिक जीएसटी जमा करने के उपलक्ष्य पर राज्य कर विभाग खीरी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी ने जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई गोबिन्द शुगर मिल ऐरा को भामाशाह अवार्ड से सम्मानित कर मिल प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी प्रशंसा की है। जिसकी जानकारी होते ही मिल अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है।


डीएम ने अवार्ड सहित प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जनपद खीरी में 2024-25 में सबसे अधिक जीएसटी जमा करने के मामले में इस बार जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई गोबिन्द शुगर मिल पहले स्थान पर रही। जिसको लेकर जिला मुख्यालय पर राज्य कर विभाग खीरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जुआरी इंड्रस्ट्रीज को भामाशाह अवार्ड से नवाज़ते हुए चीनी मिल के यूनिट हेड आलोक सक्सेना को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी प्रशंसा की है।


जिसकी जानकारी जैसे ही मिल अधिकारियों व कर्मचारियों को हुई तो सभी मे खुशी की लहर दौड़ गई। वही क्षेत्र के किसानों ने यूनिट हेड आलोक सक्सेना को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया जो अनवरत जारी है।

इस बाबत मिल प्रबंधक आलोक सक्सेना ने बताया कि जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड को यह जो सम्मान मिला है, इसे हम क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को समर्पित करते है। क्योंकि यह उपलब्धि हमारे किसान भाइयों के सहयोग के बगैर सम्भव नही थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story