TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: परंपरागत ढंग से मनाया गया भैय्या दूज का त्योहार
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में बहनों ने चौक बनाकर भाईयों की पूजा की, मिठाई खिलाई और दीर्घायु की कामना कर उल्लासपूर्वक मनाया भैय्या दूज पर्व।
परंपरागत ढंग से मनाया गया भैय्या दूज का त्योहार (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी। भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक पर्व भैय्या दूज गुरुवार को पूरे क्षेत्र में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बहनों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने अपने भाईयों की लम्बी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और आशीर्वाद स्वरूप दक्षिणा प्राप्त की।
पलियाकलां नगर में सुबह से ही घरों में तैयारी का माहौल था। बहनों ने घरों में चौक बनाकर भगवान गणेश और यमराज की पूजा की, इसके बाद भाईयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई। कई परिवारों में इस मौके पर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। मोहल्ला बाजार में रहने वाली ममता देवी ने अपने घर में चौकी बनाकर भाइयों की पूजा की, जिसमें आसपास की अन्य बहनों ने भी भाग लिया। सभी ने मिलकर भाईयों की आरती उतारी और उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की।
इसी प्रकार मोहल्ला बाजार प्रथम निवासी सेजल बाथम ने अपने छोटे भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई। बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह पर बहनों ने अपने भाइयों को प्यार भरे उपहार दिए और उनके जीवन में सुख-शांति की मंगल कामना की।
भाई दूज का पर्व दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है और यह यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन बहनें यमराज से अपने भाई की रक्षा की कामना करती हैं। परंपरा और भावनाओं से जुड़ा यह पर्व पारिवारिक रिश्तों को और मजबूत करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


