TRENDING TAGS :
नाव हादसे से प्रभावित महिला के घर पहुँची तहसील प्रशासन की टीम, दी खाद्यान्न सामग्री
Lakhimpur Kheri News: नाव हादसे से प्रभावित महिला को प्रशासन ने दी राहत सामग्री, खोज जारी
Boat Accident Lakhimpur Kheri
Lakhimpur Kheri News: तहसील लखीमपुर के ब्लॉक नकहा क्षेत्र में घटित नाव पलटने की घटना से प्रभावित महिला माधुरी के आवास पर रविवार को तहसील प्रशासन की टीम पहुँची। यह भ्रमण डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशों के अनुपालन में किया गया।नायब तहसीलदार सुनील कुमार द्वितीय, लेखपाल शैलेंद्र मिश्रा एवं अजय गौरव ने प्रभावित महिला को फल एवं खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई।
टीम के अधिकारियों ने प्रभावित महिला को आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नायब तहसीलदार ने महिला को ढांढस बंधाते हुए यह भी अवगत कराया कि आगे की आवश्यकताओं के लिए प्रशासन निरंतर संपर्क बनाए रखेगा। इस दौरान ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
नाव हादसे में लापता की तलाश जारी, एसडीएम सदर मौके पर डटे
उधर, राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। रविवार सुबह एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह तहसील टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे, एनडीआरएफ की टीम नदी में लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है। एसडीएम ने स्वयं मौजूद रहकर राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!