Lakhimpur Kheri News: बकरीद व गंगा दशहरा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु जिला शांति समिति की बैठक संपन्न

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में बकरीद और गंगा दशहरा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक हुई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने सभी को सहयोग का आह्वान किया। प्रशासन ने साफ-सफाई, सुरक्षा व निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया।

Sharad Awasthi
Published on: 4 Jun 2025 8:03 PM IST
Lakhimpur Kheri News: बकरीद व गंगा दशहरा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
X

Lakhimpur Kheri News: बकरीद त्यौहार व गंगा दशहरा को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा की अध्यक्षता में अटल सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद सम्भ्रान्तजनों द्वारा आश्वस्त किया कि आसन्न त्यौहारों को शासन-प्रशासन की गाईडलाइन व दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गत वर्षों की भांति सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। बैठक का सफल संचालन एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

शांति समिति की सार्थकता का उल्लेख करते हुए डीएम ने कहा कि बैठक में आपके द्वारा उठाये गये बिन्दुओं से हमें आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं उनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी तथा किसी भी आने वाली समस्या का समाधान हम पहले से ही करने में सफल हो सकेगे। डीएम ने आश्वस्त किया कि सम्भ्रान्तजनों व धर्म गुरूओं की ओर से साफ-सफाई, बिजली, पानी इत्यादि के सम्बन्ध में जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं उसका समय से निराकरण कराया जायेगा। डीएम ने ईओ व डीपीआरओ को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई विशेषकर धार्मिक स्थलों के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई करा दें।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ त्यौहार को मनायें। असामाजिक तत्वों से सावधान रहें, यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। त्यौहार के अवसर पर किसी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी। त्यौहार को पारम्परिक ढंग से मनायें, निर्धारित स्थलों पर ही कुर्बानी की जाय। प्रतिबन्धित जानवरो की कुर्बानी न की जाय तथा अवशेष का सम्मानजनक ढंग से निस्तारण किया जाय। सड़कों पर धार्मिक आयोजन न किये जायें।

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि आप सभी के सहयोग से बीते वर्षों में जनपद में सभी त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं और मुझे उम्मीद है कि यह परंपरा इस वर्ष भी कायम रहेगी। ताजियों की ऊंचाई सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऊँचे ताजिए विद्युत तारों और संकरी गलियों में बाधक बन सकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। अतः सभी आयोजकों से अपेक्षा है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें। शरारती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर है। गुड पुलिसिंग जारी रहेगी, लेकिन माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद में सभी धर्मों व समुदायों के लोगों द्वारा मिलजुल कर पर्व मनाना हमारी साझा संस्कृति की पहचान है। प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, जल, विद्युत और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई होगी और सभी से अनुरोध किया कि किसी भी समस्या की स्थिति में सीधे प्रशासन से संपर्क करें।

इस अवसर पर एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, धर्मगुरूओ व संभ्रान्तजनों सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!