×

Lakhimpur Kheri News: पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रोजगार सेवक ने मनरेगा में ₹1,49073 का किया घोटाला,बीडीओ ने दर्ज करवाया मुकदमा

Lakhimpur Kheri News: मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने जांच करवाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए रोज़गार सेवक पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है

Sharad Awasthi
Published on: 7 May 2025 1:14 PM
Lakhimpur Kheri News: पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रोजगार सेवक ने मनरेगा में ₹1,49073 का किया घोटाला,बीडीओ ने दर्ज करवाया मुकदमा
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur kheri News: सहायक लेखाकार मनरेगा,तकनीकी सहायक,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व सहायक लेखाकार जांच दायरे में इसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कबिरहा में एक अजोबोग़रीब मामला सामने आया है,जहां रोजगार सेवक ने पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सहायक लेखाकार मनरेगा,तकनीकी सहायक,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व सहायक लेखाकार से मिलीभगत कर मनरेगा में मजदूरों के 629 दिवस की हाज़िरी की एमबी बनवाकर डेढ़ लाख रुपये का गबन कर दिया।

इसी बीच इसकी भनक पंचायत सचिव को लगी तो ब्लॉक में अफ़रातफ़री मच गई। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने जांच करवाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए रोज़गार सेवक पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कबिरहा में तैनात रोजगार सेवक रामकुमार ने फरवरी माह में मनरेगा के अंतर्गत 629 दिवस के कार्य की फर्जी पत्रावली बनाने के बाद उस पर पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर करने के बाद उस फाइल को आगे बढ़ाते हुए सहायक लेखाकार मनरेगा उमाशंकर,तकनीकी सहायक अवनीश मिश्रा,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सत्यम शुक्ला व सहायक लेखाकार जितेंद्र श्रीवास्तव ने भी स्वीकृत दे दी।

उसके बाद 1,49073 रुपये का भुगतान पास करवा लिया गया। जिसकी भनक ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक वर्मा को लग गई,तो उन्होंने आननफानन में इसकी शिकायत बीडीओ प्रदीप कुमार से की,जिसको गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने जांच कमेटी गठित करवाकर जांच पूरी करके प्रथम दृष्ट्या रोजगार सेवक को दोषी पाकर उस पर मुकदमा लिखा दिया वही अन्य सभी दोषियो पर भी कठोर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके बाद से कबिरहा समेत ब्लॉक में अफ़रातफ़री मची हुई है। इस बाबत बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है,इसमें शामिल अन्य लोगों पर भी जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान के भी हस्ताक्षर संदिग्ध, बिचौलियों पर शक की दौड़ रही सुई

इस बाबत चर्चा यह भी है कि ग्राम प्रधान मुंशीलाल को इस मामले में जरा सी भी जानकारी नही है,वह गांव में हो रहे कार्यों के बारे में भी सही से नही जानता। बताया यह भी जाता है कि इस में घपले कुछ बिचौलिए भी शामिल है,जो रोजगार सेवक से मिलकर कार्य को अंजाम दे दिया। शुक्र है कि समय रहते इसकी भनक ग्राम पंचायत सचिव को लग गई,जिससे जानकारी पाकर बीडीओ ने जांच करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी। इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जो पत्रावली बनाकर गड़बड़ी की गई वह पत्रावली उनके संज्ञान में नही थी,जैसे ही इनकी भनक उन्हें लगी तो छानबीन की,जिसमें उनके दस्तख़त फर्जी मिले।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story