TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News : भारत-नेपाल सीमा से अवैध पटाखे बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार
Lakhimpur Kheri News : संपूर्णानगर और गौरीफंटा में पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध विस्फोटक और पटाखों का रैकेट पकड़ा, 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया
Lakhimpur Kheri News : दीपावली से ठीक पहले, लखीमपुर खीरी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में अवैध विस्फोटक सामग्री के भंडारण और तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। संपूर्णानगर कस्बे के बीचोबीच स्थित दुकानों और गौरीफंटा क्षेत्र के बाज़ारों से भारी मात्रा में अवैध पटाखे, फुलझड़ियाँ और आतिशबाजी बरामद की गई है। इस मामले में कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।
संपूर्णानगर: बीच बाजार में 'विस्फोटक टाइम बम'
संपूर्णानगर पुलिस टीम ने बुधवार को अवैध पटाखों के खिलाफ कस्बे में एक गोपनीय छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो दुकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दो दुकानों से अलग-अलग 17 गत्तों के डिब्बों और कुछ बोरों में भरकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (पटाखे और फुलझड़ियां) बरामद की गई है।खतरे का अंदाज़ा: इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को कस्बे के बीचों-बीच गत्तों और बोरों में छिपाकर रखा गया था। पुलिस के अनुसार, यदि कोई हादसा होता तो पूरे कस्बे में बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।गिरफ्तारी: पुलिस ने इस संबंध में दीपक कुमार और आशीष साहनी निवासी सिंगाही खुर्द सहित दो दुकानदारों को हिरासत में लिया है।
नेपाल तस्करी का कनेक्शन: गौरीफंटा से भी पकड़े गए तस्कर
संपूर्णानगर के साथ-साथ, गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में भी नेपाल को विस्फोटक सामग्री की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। गौरीफंटा कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम को सूंढ़ा बाज़ार में छापेमारी की गई।बरामदगी: पुलिस ने 11 गत्तों और 3 बोरों में भंडारण कर रखे गए भारी मात्रा में पटाखों को पकड़ा। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये से ऊपर बताई गई है।तस्करी का रूट: जानकारी के अनुसार, इन आतिशबाजियों को अवैध रूप से कैरियरों द्वारा जंगल मार्ग होते हुए मोहाना घाट से धनगढ़ी, नेपाल भेजा जा रहा था।चार तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने तस्करी के आरोप में शमशाद उर्फ गुड्डू, रईस अहमद, फुजाइल उर्फ फेजुल (हाल पता सूंढ़ा) और संदीप मौर्या (निवासी रानी नगर कालोनी) सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेज दिया है।
पुलिस का सख्त एक्शन
संपूर्णानगर और गौरीफंटा पुलिस ने पकड़े गए सभी छह आरोपियों पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि दीपावली नजदीक होने के कारण अवैध पटाखों का भंडारण और नेपाल को चोरी-छिपे सप्लाई करने की आशंका बनी हुई है। भारत-नेपाल सीमा के बसही, मिलन बाज़ार सहित तमाम रास्तों से विस्फोटक सामग्री को नेपाल भेजा जा सकता था, जिस पर पुलिस टीम सक्रियता से काम कर रही है।पुलिस टीम: संपूर्णानगर की कार्रवाई में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के अलावा एसआई अनिल कुमार पंकज, किरनपाल सिंह सहित एक बड़ी टीम शामिल रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!