×

Siddharthnagar News: नेपाल सीमा पर मक्का तस्करी नाकाम: 50 बोरी मक्का जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में नेपाल सीमा से मक्का की तस्करी की कोशिश नाकाम। पुलिस ने 50 बोरी मक्का के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। माल और वाहन कस्टम को सौंपा गया।

Intejar Haider
Published on: 14 July 2025 9:17 PM IST
Macca smuggling cracked down on Nepal border: 50 bags of maize seized, one smuggler arrested
X

 नेपाल सीमा पर मक्का तस्करी नाकाम: 50 बोरी मक्का जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर, 11 जुलाई। नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की चिल्हिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 50 बोरी मक्का बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद मक्का को नेपाल से अवैध रूप से भारत में लाकर बेचने की कोशिश की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

इस कार्रवाई को अंजाम देने से पहले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन संख्या UP 55 T 9210 में नेपाल से मक्का लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना गेट के सामने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 50 बोरी मक्का बरामद की गई।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान

वाहन चालक की पहचान इस्तखार पुत्र मोहम्मद शमी के रूप में हुई है, जो शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र, जिला सिद्धार्थनगर का निवासी है। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई के तहत आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।

कस्टम विभाग को सौंपी गई जब्ती

गिरफ्तार अभियुक्त और जब्त माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग, बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार मक्का को नेपाल से अवैध रूप से सीमा पार कर भारत लाया गया था, जिसे यहां बेचा जाना था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद एवं क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामदेव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। इस दौरान उप निरीक्षक राजेश यादव, कांस्टेबल दिनेश यादव और कांस्टेबल सिकंदर की सक्रिय भूमिका रही।

तस्करों में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई से नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं। सीमा पर तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले समय में भी ऐसे प्रयास तेज़ किए जाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!