Lucknow News: स्विफ्ट डिजायर बनी गांजा एक्सप्रेस! करीब 22 किलो माल के साथ तस्कर मड़ियांव पुलिस के चढ़ा हत्थे

Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से स्विफ्ट डिजायर कार में छिपाकर रखा गया 21.862 किलो गांजा बरामद हुआ।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 July 2025 7:06 PM IST (Updated on: 12 July 2025 7:11 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow Police Busts Ganja Racket Man Caught with 22 Kg Cannabis in Swift Dzire 

Lucknow News: लखनऊ के अलग अलग इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस की अलग अलग टीमें लगातार ऐसे तस्करों की धड़पकड़ में लगी हुई हैं। इसी बीच लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए 21.862 किलोग्राम यानी करीब 22 किलो अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भिठौली तिराहे के पास हुई, जहां पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद डिजायर कार के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शातिर तस्कर को धर दबोचा।

कार की पिछली सीट पर मिली बोरी, जांच में मिले गांजे से भरे 10 पैकेट

मड़ियांव थाने के इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सीतापुर के रहने वाले अवनीश कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जो मौजूदा समय में गोमतीनगर में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अवैध गांजे की तस्करी करता है और लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में ऊंचे दामों में इसे बेचता है। बताया जाता है कि पुलिस टीम ने जब आरोपी की डिजायर कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर एक सफेद बोरी मिली। बोरी खोलने पर उसमें खाकी टेप से लिपटे 10 गांजा बंडल मिले, जिनका कुल वजन 21.862 किलोग्राम पाया गया। साथ ही आरोपी की जेब से 1320 नकद भी बरामद किए गए।

पुलिस ने गांजा सील करके कार को किया जब्त

पुलिस ने जब आरोपी से गांजा रखने के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने यह गांजा खुद बाहर से लाकर लखनऊ में सप्लाई के लिए रखा था। तस्कर का कहना था कि वह गांजा तस्करी से अच्छा मुनाफा कमाता है और अपने शौक पूरे करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद गांजा को सील कर मौके पर नमूना तैयार किया गया और परीक्षण के लिए न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले में प्रयुक्त डिजायर कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!