Lakhimpur Kheri: मिशन शक्ति 5.0 के तहत सशक्त हुईं बेटियां, सीखी आत्मरक्षा की कला

Lakhimpur Kheri News: मिशन शक्ति 5.0 में लखीमपुर की बेटियों को मिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण, डीएम ने युवतियों को सम्मानित किया

Sharad Awasthi
Published on: 14 Oct 2025 6:27 PM IST
Lakhimpur Kheri: मिशन शक्ति 5.0 के तहत सशक्त हुईं बेटियां, सीखी आत्मरक्षा की कला
X

मिशन शक्ति 5.0 के तहत सशक्त हुईं बेटियां, सीखी आत्मरक्षा की कला  (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: आर्यकन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बालिकाओं के लिए गर्व और आत्मविश्वास से भर देने वाला रहा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धारवे और कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर गीता शुक्ला के साथ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सविता शुक्ला ने किया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाएं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा करने में सक्षम होंगी। यह प्रशिक्षण केवल शारीरिक सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और साहस बढ़ाने का भी महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि जब बेटियां सशक्त होंगी, तभी समाज और राष्ट्र सशक्त बन पाएंगे।

उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मविश्वासी और सुरक्षित बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं अब स्वयं अपनी पहली सुरक्षा ढाल बन सकती हैं। यह अभियान नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धारवे ने कहा कि बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन्हें साहस, आत्मविश्वास और जीवन की हर चुनौती से निपटने की ताकत भी देता है। आज की छात्राएं कल की निडर और सशक्त नागरिक हैं।

तुलसी सभागार में बेटियों का दमदार प्रदर्शन

कुशल प्रशिक्षक जितेंद्र के निर्देशन में आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रशिक्षित बालिकाओं ने जब मंच पर कदम रखा, तो पूरा हाल तालियों की गूंज से भर उठा। किसी ने गली छेड़छाड़ की स्थिति में मनचले को झटके में जमीन पर पटका, तो किसी ने आत्मरक्षा के तेज़ और सटीक दांव दिखाए। हर वार में आत्मविश्वास झलक रहा था जैसे मानो हर बेटी यह कह रही हो कि “डरना अब नहीं, डटकर लड़ना सीखा है हमने!”

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की डॉ सुरचना त्रिवेदी, श्रीमती अर्चना सिंह, डॉ क्षमा तिवारी, डॉ प्रीती सिंह, डॉ सविता शुक्ला श्रीमती विमलेश, डॉ राखी चौहान सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रही।

निशाना साधा, हौसला दिखाया!

मिशन शक्ति के तहत एनसीसी कैडेट्स बालिकाओं ने युवराज दत्त इंटर कॉलेज, ओयल की शूटिंग रेंज में सटीक निशानेबाजी की। फायरिंग अभ्यास के दौरान बेटियों का आत्मविश्वास और जोश देखते ही बनता था, हर ट्रिगर के साथ झलकी ‘मैं भी कर सकती हूं’ की भावना। फायरिंग अभ्यास के दौरान छात्राओं का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। हर शॉट के साथ उनकी आँखों में चमक और चेहरे पर झलकता गर्व मानो यही कह रहा था कि अब बेटियाँ सिर्फ़ रक्षा नहीं करेंगी, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!