TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा, लिया गया एकता का संकल्प
Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “सरदार@150” समारोह के तहत भव्य पदयात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
Lakhimpur Kheri: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “सरदार@150” समारोह के तहत जनपद में एक भव्य पदयात्रा और कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट परिसर से कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, मंजू त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।
देशभक्ति नारों से गूंजे रास्ते, बच्चों ने बढ़ाया उत्साह
स्वयं मंत्री सुरेश राही हाथों में तिरंगा थामे, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग पदयात्रा में शामिल हुए। यह पदयात्रा कलेक्ट्रेट से मां जानकी (सौजन्या) चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, घंटाघर, जीआईसी, और परशुराम चौक होते हुए मेमोरियल मैदान तक पहुंची। रास्तेभर स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने देशभक्ति नारों के साथ हिस्सा लिया। मेमोरियल परिसर में पहुंचकर मंत्री सुरेश राही ने जनप्रतिनिधियों के साथ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया।
इसके उपरांत मेमोरियल सभागार में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंत्री सुरेश राही ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला आरंभ हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा देशभक्ति का रंग आर्यकन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, एलपीएस के विद्यार्थियों ने ईश वंदना दी, जबकि जीजीआईसी की छात्रा सरस्वती पुरी ने रानी लक्ष्मीबाई पर ओजस्वी देशभक्ति प्रस्तुति से समा बांध दिया। छात्राओं ने योग प्रदर्शन और वृद्धजनों के सम्मान पर आधारित शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं सरदार पटेल: सुरेश राही
कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत गणराज्य की नींव मजबूत की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने त्याग, तपस्या और अदम्य साहस से देश को एक सूत्र में पिरोया। वे हिंदुस्तानियों को एकता के सूत्र में बांधने वाले पुरोधा थे। केंद्र और प्रदेश सरकारें देशभक्ति और राष्ट्रनायकों के सम्मान में निरंतर कार्य कर रही हैं। सरदार पटेल के बलिदान से ही हमें आजादी मिली है। आज जरूरत है कि उनके विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ें। जब हम सरदार पटेल के दिखाए रास्ते पर चलेंगे तभी देश तरक्की करेगा और समाज में एकता कायम होगी। राही ने सभी से अपील की कि सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लें।
विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि “कोई चलता है पदचिह्नों पर, कोई पदचिह्न बनाता है।” सरदार पटेल ने अपने कर्म और कृतित्व से अमिट पदचिह्न स्थापित किए। उन्होंने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक (सदर) योगेश वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान अविस्मरणीय है। उनका त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देशवासियों को एक माला में पिरोने का कार्य किया। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ और नशा मुक्ति प्रतिज्ञा दिलाई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



