Lakhimpur: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लखीमपुर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पेंशनरों का सम्मान किया

Lakhimpur kheri News: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लखीमपुर खीरी कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सेवानिवृत्त पेंशनरों को शॉल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

Sharad Awasthi
Published on: 1 Oct 2025 6:52 PM IST
Lakhimpur: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लखीमपुर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पेंशनरों का सम्मान किया
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur Kheri News: वरिष्ठ नागरिक दिवस के पुनीत अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों एवं पेंशनरों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह एवं डीएसडब्ल्यूओ वंदना सिंह के साथ वरिष्ठ पेंशनर्स को माल्यार्पण कर व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वरिष्ठजनों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन अपने अनुभव से समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं तथा घर-परिवार की नींव को मजबूत करते हैं। उनके प्रति प्रेम, सम्मान और देखभाल करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।डीएम ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें सामाजिक सेवा से जुड़े रहने, संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने तथा स्वस्थ जीवन हेतु संतुलित आहार और तनावमुक्त दिनचर्या अपनाने की सलाह दी।

प्रशिक्षु आईएएस सुश्री मनीषा ने कहा कि वरिष्ठजन हमारी असली पूंजी हैं। उनका अनुभव हमें सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। वे समाज का दर्पण, भूतकाल एवं वर्तमान के श्रेष्ठ विश्लेषक और युवा पीढ़ी के सच्चे पथप्रदर्शक हैं।पीडी डीआरडीए एसएन चौरसिया ने कार्यक्रम की आवश्यकता और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। डीएसडब्ल्यूओ वंदना सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सहायता योजनाओं की जानकारी दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ पेंशनर्स उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!