Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी की 5.38 लाख महिलाओं को दिवाली पर उज्ज्वला योजना से सब्सिडी का तोहफा

Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी में उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को दिवाली पर ₹1,500 करोड़ की गैस सब्सिडी का तोहफा मिला।

Sharad Awasthi
Published on: 15 Oct 2025 5:35 PM IST
Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी की 5.38 लाख महिलाओं को दिवाली पर उज्ज्वला योजना से सब्सिडी का तोहफा
X

Lakhimpur News ( Image From Social Media )

Lakhimpur Kheri News: महिलाओं की दिवाली रोशन करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी प्रदान की।जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। इस अवसर पर सीएम के संबोधन को लाभार्थियों ने बड़े उत्साह से सुना। कार्यक्रम का सफल संयोजन व संचालन जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) अंजनी कुमार सिंह द्वारा किया गया।

जनपदीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी (DM) दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह और डीएसओ अंजनी कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात डीएम ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी लाभार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के रूप में एक बड़ा दिवाली उपहार देकर महिलाओं की दिवाली को रोशन किया है।

डीएसओ ने दी प्रक्रिया की जानकारी

डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जनपद खीरी में 5,38,961 महिलाएं उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। आधार प्रमाणीकरण के उपरांत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी जा रही है। योजना के अंतर्गत पहले लाभार्थी को बाज़ार दर पर सिलेंडर रिफिल करवाना होगा, जिसकी राशि बाद में आधार लिंक खाते में सब्सिडी के रूप में ट्रांसफर की जाएगी।इस अवसर पर इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर सहित जिले के प्रमुख वितरक — रानी सती इंडियन गैस सर्विस, निशांत इंडियन गैस सर्विस, खीरी राइस मिल एचपी गैस और भगवान भारत गैस के प्रोपराइटर उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!