TRENDING TAGS :
विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों का सम्मान, प्रभारी मंत्री बोले- राष्ट्र निर्माण के असली शिल्पकार
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में योजनाओं के लाभ बांटे गए, सिलाई व वॉशिंग मशीनें और चेक वितरित
Lakhimpur Kheri News
Lakhimpur Kheri News: जिला प्रशासन के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में "विश्वकर्मा जयंती" पर भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विधायक (सदर) योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ दीप जलाकर किया।श्रमिकों को बधाई देते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव इन्हीं मेहनतकश हाथों से तैयार होती है।
उनका परिश्रम अनमोल है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। केंद्र और प्रदेश सरकार श्रमिकों की कारीगरी एवं पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने और उनके आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार श्रमिकों की खुशहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं और उनकी तरक्की के लिए योजनाओं को घर-घर तक पहुँचा रही हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा और सुना गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों चांदनी, मनप्रीत कौर, सर्वेश कुमार शर्मा, अंकित कश्यप और हिमांशु मिश्रा को रोजगार शुरू करने के लिए ब्याजमुक्त ऋण का डेमो चेक प्रदान किया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड के 7 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें और धोबी ट्रेड के 3 लाभार्थियों को वॉशिंग मशीनें वितरित की गईं। इसके अलावा श्रम विभाग बॉस बोर्ड के लाभार्थी अजय और राजू को पुत्री हेतु 25-25 हजार रुपये की एफडी तथा चंगा, लालाराम और हसमत अली को पुत्री की शादी के लिए 55-55 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पीडी एसएन चौरसिया, उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह, सहायक श्रमायुक्त सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!