Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में धनवंतरी बाल उद्यान का प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया लोकार्पण

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के खुनियांव ब्लॉक में धनवंतरी बाल उद्यान का उद्घाटन, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने पौधरोपण कर पर्यावरण व ग्रामीण विकास का संदेश दिया।

Intejar Haider
Published on: 24 Aug 2025 4:54 PM IST
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में धनवंतरी बाल उद्यान का प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया लोकार्पण
X

सिद्धार्थनगर पार्क लोकार्पण

Siddharthnagar News: जिले के खुनियांव विकास खंड के ग्राम पंचायत धनगढ़वा स्थित धनवंतरी बाल उद्यान का भव्य उद्घाटन रविवार को प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल एवं पूर्व विधायक इटवा डॉ. सतीश द्विवेदी भी मौजूद रहे। मंत्रियों ने फीता काटकर पार्क का लोकार्पण किया और परिसर का भ्रमण कर पार्क की व्यवस्थाओं की सराहना की।

पार्क के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर संकल्पित है और बच्चों व ग्रामीणों के लिए ऐसे पार्कों का निर्माण एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि यह पार्क न केवल मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि बच्चों में प्राकृतिक और सामाजिक जुड़ाव को भी बढ़ावा देगा। इसके पश्चात मंत्री अनिल राजभर ने पार्क परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव, एडीओ पंचायत आशुतोष मिश्रा, ग्राम प्रधान ममता पांडे, प्रधान प्रतिनिधि विजय पांडे, ग्राम पंचायत सचिव सर्वजीत सिंह यादव, सचिव पीयूष पांडे, राकेश पाठक, सुशील द्विवेदी, देवदत्त सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पार्कों से बच्चों को स्वच्छ वातावरण में खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके मानसिक और शारीरिक विकास में सहायता मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!