डबल मर्डर से दहली वाराणसी, सिल-बट्टे से वारकर पिता-पुत्री की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Varanasi Double Murder: बेटे ने अपने 78 साल के पिता और 50 साल की बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 July 2025 12:55 PM IST
Varanasi Double Murder
X

Varanasi Double Murder

Varanasi Double Murder: जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटित हुई। यहां एक बेटे ने अपने 78 साल के पिता और 50 साल की बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बेटे के जमीन के विवाद में अपने पिता और बहन की हत्या की है।

परिवार में जमीन को लेकर चल रहा विवाद

मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकलकर्मी रूप चंद्र भारद्वाज, बेटी शिवकुमारी (50), बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी के साथ रहते थे। परिवार में काफी लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह भी इसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा शुरू हो गया।

विवाद इस कदर बढ़ा कि गुस्से में आकर राजेश भारद्वाज ने ईंट और सिल-बट्टे से पिता और बहन पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के चलते रूप चंद्र भारद्वाज और उनकी बेटी शिवकुमारी की मौत हो गयी। शिवकुमारी गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की रहने वाली थीं। डबल मर्डर के बाद क्षेत्र से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

वहीं घटना की जानकारी होने के बाद अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, कैंट एसीपी नितिन तनेजा और कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गये हैं। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल से ईंट और लोहे की रॉड भी मिली है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!