TRENDING TAGS :
वन विभाग की लापरवाही आई सामने, यूपी में 2 जगह मिले तेंदुओं के शव
शाहजहांपुर: यूपी में दो जगह मृत तेंदुओं के शव मिलने लोगों के बीच सनसनी फैल गई है। बहराइच के बाद अब शाहजहांपुर के खुटार इलाके में गन्ने के खेत से तेंदुए का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली के आरवीआरआई भेजा गया है।
क्यों हो रही हैं तेंदुओं की मौत?
* खुटार के नरौठा हंसराम गांव में शौच के लिए गए कुछ लोगों ने गन्ने के खेत में तेंदुआ देखा।
* गांववालों ने तुरंत इसकी खबर वन विभाग के अधिकारी को दी।
* माना जा रहा है कि शायद शिकारियों ने जहर देकर उसे मार डाला।
* वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि किसानों द्वारा खेतों में लगाए गए तार में करंट उतर आने से उसकी मौत हुई होगी।
* वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी तक मौत का कारण साफ नहीं हुआ है। तेंदुए की उम्र करीब एक साल बताई जा रही है।
बहराइच में भी मिला था तेंदुए का शव
* कुछ दिन पहले बहराइच में भी एक तेंदुए का शव पाया था।
* कतर्नियाघाट वन्यजीव विभाग को जंगू टाटा गांव के पास गन्ने के खेत में उसका शव मिला था।
* इसकी जानकारी भी गांववालों ने ही डीएफओ की दी थी। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर रेंज ऑफिस लाया गया था।
* डीएफओ ने कहा कि तेंदुए की उम्र लगभग ढाई महीने थी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!