योगी स्टार प्रचारक नहीं, स्टार विभाजक... सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साधा निशाना

Akhilesh Yadav Press Conference: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उसमें बोले भाजपा बिजली नहीं दे पा रही, बिहार में योगी विभाजन फैलाने गए हैं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 18 Oct 2025 4:33 PM IST (Updated on: 18 Oct 2025 6:32 PM IST)
Akhilesh Yadav says, Yogi is not a star preacher, he is a star divider
X

अखिलेश यादव बोले- 'योगी स्टार प्रचारक नहीं, स्टार विभाजक हैं' (Photo- Newstrack)

Akhilesh Yadav Press Conference: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धनतेरस के दिन लखनऊ में पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जहां दूसरे दलों के कई नेताओं ने सपा ज्वाइन की, वहीं पार्टी से जुड़े लोकगायकों और कलाकारों द्वारा तैयार समाजवादी संगीत भी सुनवाया गया। त्योहारी माहौल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश विरोधियों पर हमलावर तो रहे, लेकिन हंसी-मजाक के मूड में दिखे।


योगी पर निशाना, बिजली संकट पर वार

उन्होंने त्योहारों में मिलने वाले उपहारों और कार्यक्रमों में नेताओं को पहनाए जाने वाले मुकुटों पर जो कुछ कहा, उस पर हॉल में खूब ठहाके लगे। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जानें क्या हुआ है धनतेरस, दिवाली पर हमें बहुत गिफ्ट मिला है।


हालांकि हमने मना किया है, ये सामान हम कहां रखेंगे। उन्होंने हंसते हुए आगे कहा कि वैसे जो उपहार मिलते हैं, जो मुकुट पहनाए जाते हैं वो बस सम्मान लायक ही होते हैं, उसमें सोना नहीं मिलता। हम तो कई बार गला के देख चुके हैं।


योगी स्टार प्रचारक नहीं, स्टार विभाजक

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी स्टार प्रचारक नहीं, बल्कि स्टार विभाजक' बनकर बिहार गए हैं, बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।


दरअसल सीएम योगी को भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। बिजली संकट से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद करेंगे। त्योहारों पर बिजली नहीं दे पा रहे हैं। अब बिजली बनाई ही नहीं तो देंगे कहां से।


कानपुर के अखिलेश दुबे मामले पर चिंता

बिजली समाजवादियों की बनाई हुई है। इन्होंने तो बनाई ही नहीं है। कानपुर के अखिलेश दुबे मामले पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कानपुर वाले अखिलेश दुबे की संपत्ति पर बुल्डोजर चलेगा तो पूरी सरकार गिर जाएगी। सच्चाई ये है कि कानपुर में कोई कार्वाई नहीं होगी। मुझे जानकारी मिली है कि नए अधिकारी इसलिए ही भेजे गए हैं। एक भी नई तहरीर नहीं ली जाएगी, एफआईआर दर्ज नहीं होगी। ये लोग अखिलेश दुबे की जान भी ले सकते हैं। कुछ भी कर सकते है। ये लोग मामला छुपाने के लिए जाने जाते है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!