×

Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में लगे योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे, जानिए वजह

Bahraich News: कलेक्ट्रेट परिसर में आज दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने "योगी मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाए।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 3 July 2025 2:29 PM IST
Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में लगे योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे, जानिए वजह
X

Bahraich News

Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में आज दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने "योगी मोदी मुर्दाबाद" के नारे लगाए। गुस्साए कांग्रेसियों ने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी मांगें रखीं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल आरएसएस से जुड़े विद्यालयों को प्राथमिकता दे रही है, जबकि मदरसों और प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। यह सब तानाशाही रवैये को दर्शाता है। पहले तो भाजपा सरकार ने मदरसों को निशाना बनाकर उन्हें बंद कराया और अब लगभग 5000 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने जा रही है। इन स्कूलों में दी जाने वाली मिड-डे मील, ड्रेस वितरण जैसी तमाम सरकारी योजनाओं को भी रोका जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।

विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेसी नेता विनय सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार मनमाने तरीके से 5000 सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करना चाहती है। पहले सरकार ने मदरसों को निशाना बनाकर उन्हें बंद कराया और अब यह प्राइमरी स्कूलों के पीछे पड़ी है। यह सरकार केवल आरएसएस से जुड़े स्कूलों, जैसे सरस्वती शिशु मंदिर और अन्य हिंदू पद्धति वाले विद्यालयों को बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही वह बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं को बंद करने की साजिश रच रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story