×

Lucknow News: लखनऊ में 14 वर्ष से तैनात भावना मिश्रा ने संभाला कुलसचिव पदभार

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की उपस्थिति में भावना मिश्रा ने कुलसचिव के रूप में अपना कार्यभार संभाला। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विद्यानंद त्रिपाठी ने उन्हें पदभार सौंपा।

Ashutosh Tripathi
Published on: 21 Jun 2025 9:29 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में 14 वर्ष से तैनात भावना मिश्रा ने संभाला कुलसचिव पदभार
X

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की उपस्थिति में भावना मिश्रा ने कुलसचिव के रूप में अपना कार्यभार संभाला। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विद्यानंद त्रिपाठी ने उन्हें पदभार सौंपा। खास बात यह है कि लखनऊ में 14 वर्ष से अधिक का कार्यानुभव होने के बावजूद अब जाकर उन्हें विश्वविद्यालय में कुलसचिव पद की जिम्मेदारी मिली है।

भावना मिश्रा इससे पहले केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्यरत थीं। इससे पूर्व वे जुलाई 2011 से 31 दिसंबर 2015 तक लखनऊ विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव रहीं। इसके बाद 1 जनवरी 2016 से जनवरी 2022 तक उप कुलसचिव के रूप में कार्य किया। इस दौरान लगभग छह महीने उन्होंने केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव का कार्यभार भी संभाला। वर्ष 2022 में उन्हें केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story