TRENDING TAGS :
Lucknow News: सायरन बजते ही 3 मिनट के लिए थमे लखनऊ के कई चौराहे! 41 स्थानों पर हुआ ब्लैकआउट, DM विशाख जी. ने लिया जायजा
Lucknow News: करीब 3 मिनट तक शहर के प्रमुख स्थानों पर हो रहा आवागमन पूरी तरह से थम गया। इस दौरान लखनऊ में डीएम विशाख जी. पूरी टीम के साथ खुद हजरतगंज में सड़कों पर उतरकर ब्लैक आउट का जायजा लिया।
Lucknow News
Lucknow News: बुधवार की देर शाम लखनऊ के पुलिस लाइन में मॉकड्रिल होने के बाद 9 बजे शहर में कई प्रमुख चौराहों के साथ साथ करीब 41 स्थानों पर ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान प्रमुख चौराहे, सड़कें, मुख्य भवनों की लाईट सायरन बजट ही बंद कर दी गई। करीब 3 मिनट तक शहर के प्रमुख स्थानों पर हो रहा आवागमन पूरी तरह से थम गया। इस दौरान लखनऊ में डीएम विशाख जी. पूरी टीम के साथ खुद हजरतगंज में सड़कों पर उतरकर ब्लैक आउट का जायजा लिया।
प्रमुख चौराहों पर बजा सायरन, ITMS कमांड सेंटर में पहुंचकर DM ने लिया जायजा
बुधवार रात लखनऊ के हजरतगंज चौराहा, बॉलिंगटन चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, 1090 चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, मटियारी चौराहा, शाहीदपथ मोड ट्रांसपोर्ट नगर, अहिमामऊ चौराहा, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहा, पॉलिटेक्टिक चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, बापू भवन चौराहा समेत अन्य चौराहों पर नगर निगम की ओर से सायरन बजवाया गया। इस दौरान वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया। इसके साथ ही लखनऊ के चौराहों पर सायरन बजने के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए ITMS कमांड सेंटर में लखनऊ डीएम विशाख जी. ने पहुंचकर शहर में ब्लैक आउट का हाल जाना। इस दौरान मौके पर उनके साथ सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सायरन बजाकर हुई ब्लैक आउट की शुरुआत
आपको बता दें कि लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बुधवार रात 9 बजे सायरन बजाकर ब्लैकआउट की शुरुआत की गई। वहीं, साढ़े 9 बीके दोबारा से सायरन बजाकर ब्लैकआउट समाप्ति की सूचना की गई। इस दौरान डायल-112, शहीद पथ, लखनऊ, लोकभवन, विधानसभा, एनेक्सी, योजना भवन, राजभवन सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, हाईकोर्ट, एफ०सी०आई०, एच०ए०एल०, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लि०(अमौसी टर्मिनल), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि०(अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया), भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0(कुर्सी रोड़, गुडम्बा) इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लि०, (इकाना स्टेडियम) पर ब्लैक आउट का पालन किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!