TRENDING TAGS :
नगर निगम से सेवानिवृत्ति कागज न मिलने से कैंसर पीड़ित कर्मचारी धरने पर बैठा, मेयर ने किया हस्तक्षेप
Lucknow News: मेयर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों को कैंप कार्यालय में बुलाया और बृजेश कुमार के कागजात तैयार करवाए।
Lucknow Municipal Corporation (Photo: Social Media)
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम में रिटायरमेंट के दिन सफाई कर्मचारी को आवश्यक कागजात और प्रमाणपत्र न मिलने के कारण नगर आयुक्त के चैंबर के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। बृजेश कुमार नाम के सफाई कर्मचारी को कैंसर है, वो अपनी बीमारी के चलते लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
मेयर ने किया हस्तक्षेप
इस मामले की जानकारी पर मेयर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों को कैंप कार्यालय में बुलाया और बृजेश कुमार के कागजात तैयार करवाए। बृजेश कुमार का स्थायीकरण समय पर नहीं हो पाया था, जिसके कारण उनकी फाइल लंबे समय से अटकी हुई थी और ऑडिट आपत्तियां भी दर्ज थीं। अधिकारियों की गंभीर लापरवाही को देखते हुए मेयर ने अपर नगर आयुक्त ललित कुमार सहित स्वास्थ्य और अधिष्ठान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब किया है। मेयर के हस्तक्षेप के बाद बृजेश कुमार की फाइल की प्रक्रिया तुरंत पूरी की गई।
सेवानिवृत्ति के दिन परेशानी
उन्हें उनकी पेंशन बुक सहित रिटायरमेंट के जरूरी कागजात सौंपे गए। इस घटना से साह है अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक कैंसर पीड़ित कर्मचारी को अपनी सेवानिवृत्ति के दिन भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी 'पम्मी', सपा पार्षद दल के नेता कामरान बेग, कार्यकारिणी सदस्य अरुण राय और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बृजेश कुमार को उनके कागजात मिलने के बाद ही उन्होंने अपना धरना समाप्त किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!