लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में GDS ने मानसिक तनाव में आकर किया सुसाइड, निरीक्षण के दौरान अफसरों ने लगाई थी फटकार

Lucknow News: महानगर थाना क्षेत्र स्थित महानगर पोस्ट ऑफिस में गुरुवार सुबह उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस अंकित पोस्ट ऑफिस के भीतर ही फंदे से लटके हुए पाए गए।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 Aug 2025 1:05 PM IST
लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में GDS ने मानसिक तनाव में आकर किया सुसाइड, निरीक्षण के दौरान अफसरों ने लगाई थी फटकार
X

Lucknow GDS suicide

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र स्थित महानगर पोस्ट ऑफिस में गुरुवार सुबह उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस अंकित पोस्ट ऑफिस के भीतर ही फंदे से लटके हुए पाए गए। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले अंकित की हाल ही में लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में तैनाती हुई थी। अंकित के परिजनों और सहकर्मियों का आरोप है कि बीते दिनों निरीक्षण पर आए अधिकारियों ने अंकित को डांट फटकार लगाई थी, जिसके बाद से वे लगातार मानसिक तनाव में थे। इसी मानसिक तनाव के चलते गुरुवार सुबह उन्होंने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस टीम आत्महत्या की असल वजह जानने के लिए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इसके साथ ही विभागीय जिम्मेदारों की भूमिका को भी पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है।

निरीक्षण के बाद बढ़ा मानसिक तनाव, आत्महत्या तक पहुंचा मामला

महानगर पोस्ट ऑफिस में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले की दिलीप पांडे और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने किसी बात को लेकर अंकित को डांट फटकार लगाई। निरीक्षण के बाद से ही जीडीएस अंकित लगातार मानसिक तनाव में थे और खुद को अकेला महसूस कर रहे थे। कर्मचारियों ने बताया कि अंकित डाकघर की छत पर बने एक कमरे में रहता था और पोस्ट ऑफिस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालता था। गुरुवार सुबह जब पोस्टऑफिस के अन्य कर्मचारी पहुंचे तो दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखने पर पाया कि अंकित फंदे पर लटका हुआ है। जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस व अंकित के परिजनों को दी गईं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी पुलिस

आत्महत्या की सूचना मिलते ही महानगर थाना पुलिस के महकमे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। इंस्पेक्टर महानगर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मौके पर किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारण लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि पुलिस टीम कर्मचारी और परिजनों से पूछताछ करते हुए हर एंगल पर इस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि अंकित के परिवार में पिता और बहन हैं, जबकि मां का पहले ही निधन हो चुका है। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है और शव पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा जाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!