TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल! तीन थानेदारों से लेकर एडीसीपी रैंक के अफसरों का बदला ठिकाना
Lucknow News: तीन प्रभारी निरीक्षकों के स्थानांतरण के साथ-साथ दो अपर पुलिस उपायुक्तों के कार्यक्षेत्र भी आपस में बदल दिए गए हैं।
Lucknow News
Lucknow News: पुलिस कमिश्नरेट में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। तीन प्रभारी निरीक्षकों के स्थानांतरण के साथ-साथ दो अपर पुलिस उपायुक्तों के कार्यक्षेत्र भी आपस में बदल दिए गए हैं। थाना बिजनौर, नाका और कैसरबाग में नई तैनातियां की गई हैं, वहीं अपराध और दक्षिणी जोन के एडीसीपी का रोल बदला गया है। इससे पहले 29 जुलाई को भी तीन एसीपी की जिम्मेदारियां बदली गई थीं। माना जा रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट अब नए अधिकारियों के साथ फील्ड में ज्यादा सक्रियता दिखाएगा।
थानेदारों में फेरबदल, एडीसीपी स्तर पर भी हुई अदला-बदली
थाना बिजनौर के प्रभारी अरविंद कुमार राणा को पश्चिमी जोन में भेजा गया है। उनकी जगह अब थाना कैसरबाग में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक शिवशंकर महादेवन को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, थाना नाका के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी को हटाकर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के रूप में कार्यरत रत्नप्पल्ली बंशंठ कुमार को अब दक्षिणी जोन की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि वर्तमान एडीसीपी (दक्षिणी) अमित कुमावत को अपराध अनुभाग की कमान सौंपी गई है।
29 जुलाई को हुए थे एसीपी स्तर के ट्रांसफर
इसके पहले 29 जुलाई को तीन सहायक पुलिस आयुक्तों की भी तैनाती बदली गई थी। मलीहाबाद में तैनात एसीपी विनीत सिंह को अब एसीपी कानून व्यवस्था बनाया गया है। वहीं, एसीपी कानून व्यवस्था रहे सुजीत कुमार दुबे को मलीहाबाद की नई जिम्मेदारी मिली है। अभिनव यादव को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, लखनऊ नियुक्त किया गया है। लगातार तबादलों से संकेत मिल रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट अब फील्ड लेवल पर ज्यादा एक्टिव और जवाबदेह बनाना चाहता है। नई तैनातियों से उम्मीद की जा रही है कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था दोनों में तेजी आएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!