Lucknow News: 'मैं यूपी पुलिस में दीवान जी हूँ... जो करना है कर लो'! लखनऊ के इंडियन बैंक में घुसकर पुलिसकर्मी ने किया हंगामा, FIR दर्ज

Lucknow News: सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से भी आरोपी दीवान ने बदसलूकी व मारपीट की। इंस्पेक्टर तालकटोरा का कहना है कि मामले में शरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चालानी की कार्रवाई की जा रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 29 July 2025 4:20 PM IST (Updated on: 29 July 2025 8:19 PM IST)
Lucknow News: मैं यूपी पुलिस में दीवान जी हूँ... जो करना है कर लो! लखनऊ के इंडियन बैंक में घुसकर पुलिसकर्मी ने किया हंगामा, FIR दर्ज
X

UP police constable bank assault   (photo: social media )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से कई बार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों से दबंगई और मारपीट करने के अनेकों मामले सामने आते हैं। इन मामलों से जुड़े वीडियो भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिससे यूपी पुलिस की भारी भरकम छवि भी धूमिल होती है। इसी से जुड़ा एक नया मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया, जहां लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र से इंडियन बैंक में अनुज कुमार सिंह नाम के एक पुलिसकर्मी में खुद को यूपी पुलिस में तैनात दीवान बताते हुए बैंक के कैशियर व कर्मचारियों के मारपीट करके जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से भी आरोपी दीवान ने बदसलूकी व मारपीट की। इंस्पेक्टर तालकटोरा का कहना है कि मामले में शरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चालानी की कार्रवाई की जा रही है।

पैसे निकासी के दौरान ID मांगने पर सुल्तानपुर के आरक्षी ने किया हंगामा

राजधानी लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक में बीते सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक आरक्षी ने कैशियर से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मामला केवल इतना था कि कैशियर ने पैसों की निकासी के लिए ID मांगी थी। इसी बात पर आगबबूला हुआ सुल्तानपुर में तैनात आरक्षी अनुज कुमार सिंह बैंक में हंगामा करने लगा। इस दौरान उसने खुद को दीवान बताते हुए कर्मचारियों से जमकर गाली गलौच की और मारपीट करते हुए धमकी दी।

पत्नी के खाते से 50 हजार की रकम निकालने पहुंचा था आरक्षी

मिली जानकारी के अनुसार, तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई ब्लॉक स्थित इंडियन बैंक की शाखा में मंगलवार को सुल्तानपुर में तैनात आरक्षी अनुज कुमार सिंह अपनी पत्नी अनुराधा के खाते से 50 हजार निकालने पहुंचा। उसने फॉर्म भरा और काउंटर पर जमा कर दिया। जब कैशियर ने नियमानुसार उससे पहचान पत्र (ID) मांगा, तो वह बुरी तरह भड़क उठा। गाली-गलौज करते हुए कैशियर से अभद्रता करने लगा और हाथापाई पर उतर आया।

आरक्षी की बदसलूकी से बैंक में अफरातफरी मच गई। कैशियर के पीछे हटते ही उसने बैंक स्टाफ को भी धमकाना शुरू कर दिया। मैनेजर मयंक कुमार ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची तो अनुज कुमार सिंह ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और ऊंची आवाज में बहस करने लगा। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने आरक्षी को मौके से हिरासत में लेकर थाने भेजा। अब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठाती है, बल्कि आम लोगों की बैंकिंग सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है।

मुखदमा दर्ज कर हुई चालानी की कार्रवाई

इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर आरोपी आरक्षी के खिलाफ मारपीट, शांति भंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आरक्षी के खिलाफ चालानी की कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी आरक्षी अनुज कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट कर सुल्तानपुर भेजा जा रहा है। मामले की विभागीय जांच की संस्तुति भी की गई है। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर पुलिसकर्मी ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!