TRENDING TAGS :
लखनऊ के क्लब में बाउंसरों की दबंगई! टॉनिक बार में युवती से छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट व जानलेवा हमला, बाउंसर बोला- 'मेरा बार है, जो चाहे वो करूंगा'
Lucknow News: लखनऊ के क्लबों में बाउंसरों की दबंगई बढ़ती जा रही है। फीनिक्स पलासियो स्थित टॉनिक बार में युवती से छेड़छाड़ और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बाउंसर पर पीछा कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
Lucknow Club Horror Woman Molested Attacked by Bouncers at Tonic Bar in Phoenix Palassio
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के देर रात खुलने वाले अलग-अलग क्लबों में तैनात बाउंसरों की ओर से दबंगई और गुंडई से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इन घटनाओं से जुड़ी जानकारियां सामने आने के बाद भी लखनऊ पुलिस ऐसे क्लब संचालकों पर कार्रवाई करने से बचती हुई नजर आती है लेकिन अब राजधानी लखनऊ में ऐसे ही एक क्लब में बाउंसरों की ओर से की गई दबंगई व छेड़छाड़ से जुड़ा एक नया मामला सामने आया, जिसने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर किया जा रहे दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, लखनऊ के फीनिक्स पलासियो स्थित टॉनिक बार में बर्थडे पार्टी करने पहुंची एक युवती के साथ वहां पर तैनात बाउंसरों की ओर से छेड़छाड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाउंसरों ने पहले तो मारपीट की और उसके बाद उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए जान से करने का प्रयास भी किया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
फीनिक्स पलासियो के 'टॉनिक बार' का मामला, बर्थडे पार्टी में गई थी युवती
ये पूरा मामला शहीद पथ स्थित फीनिक्स पलासियो के 'टॉनिक बार' का है, जहां बर्थडे पार्टी मनाने गई युवती और उसके दोस्त के साथ न केवल छेड़छाड़ की गई, बल्कि विरोध करने पर कार से कुचलने की कोशिश की गई। इस सनसनीखेज वारदात में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और उसके दोस्त की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुलभ आवास की रहने वाली युवती ने बताया कि वह 21 जुलाई की रात अपनी सहेली निमिषा अग्रवाल के साथ फीनिक्स पलासियो स्थित टॉनिक बार में बर्थडे पार्टी मनाने गई थीं। रेस्ट्रो बार में पहले से तैनात सिक्योरिटी गार्ड परवेज और उसके साथ मौजूद 3-4 अन्य लोगों ने उनकी सहेली के साथ अभद्रता शुरू की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो बाउंसर परवेज ने धमकी दी कि यह क्लब मेरा है, जो चाहे करूंगा।
जान बचाकर आई बाहर तो किया जानलेवा हमला
पीड़िता के अनुसार, घटना से घबराकर जब दोनों युवतियां बाहर निकलने लगीं, तो वहां तैनात महिला बाउंसर ने पीड़िता से हाथापाई की। यह पूरा घटनाक्रम CCTV में भी कैद हो सकता है, लेकिन अब तक क्लब प्रबंधन ने फुटेज देने में रुचि नहीं दिखाई है। पीड़िता ने बताया कि बार से निकलने के बाद पीड़िता अपने भाई समान दोस्त नवीन शुक्ला के साथ घर लौट रही थी, तभी किआ सेल्टोस कार से उनका पीछा किया गया। गाड़ी से टक्कर मारकर दोस्त की कार का साइड मिरर तोड़ा गया, दरवाजे क्षतिग्रस्त किए गए और नवीन को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता को भी नाक पर गंभीर चोट लगी। इतना ही नहीं, झड़प के दौरान उसका मोबाइल नीचे गिर गया, जिसे आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाकर कुचल डाला।
पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR
पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और लोहिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में धारा 191(2), 74, 115(2), 351(3) और 324(4) के तश्त मुकदमा दर्ज किया गया है। FIR में आरोपी बाउंसर परवेज के अलावा 3-4 अज्ञात आरोपी और एक महिला बाउंसर को भी नामजद किया गया है।
जे क्लब में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
आपको बता दें कि टॉनिक बार के बाउंसर की ओर से की गई इस हरकत का ये कोई नया मामला नहीं है। इसी से जुड़ा एक और मामला कुछ समय पहले जे क्लब में भी सामने आया था, जहां युवती को नशीली शराब पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाने और विरोध पर कार से कुचलने की धमकी देने का आरोप लगा था। उस मामले में भी कार्रवाई टालमटोल का शिकार रही। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर अब यह सवाल उठता है कि क्या क्लब माफिया और पुलिस के बीच कोई सांठगांठ है? पीड़िता के मुताबिक शिकायत के बाद भी कई घंटे एफआईआर दर्ज करने में पुलिस ने टालमटोल की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!