TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'न पीने को पानी… न वेटिंग रूम', भीषण गर्मी में चारबाग रेलवे स्टेशन पर बदहाली से परेशान यात्री, बोले- 'किससे करें शिकायत'
Lucknow News: यात्री इतनी भीषण गर्मी में चारबाग रेलवे स्टेशन की बदहाली व अव्यवस्थाओं के बीच बिना किसी सुविधा के यात्रा करने के लिए मजबूर है।
Lucknow News: अगर आप यात्रा करने का प्रोग्राम बनाने जा रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं और पहले इन तस्वीरों को देखें। ये तस्वीरें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की हैं, जहाँ रेलवे प्रशासन यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। आलम ये है कि अब यात्री इतनी भीषण गर्मी में चारबाग रेलवे स्टेशन की बदहाली व अव्यवस्थाओं के बीच बिना किसी सुविधा के यात्रा करने के लिए मजबूर है।
स्टेशन की हाईटेक सुविधाओं के दावे फेल, प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखी पानी की सुविधा
रेलवे प्रशासन की ओर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधाओं का हवाला देकर स्टेशन को हाईटेक बताया जाता है और यात्रियों को सुविधाएं देने के बड़े बड़े दावे जमकर किये जाते हैं लेकिन धरातल पर सच्चाई इनसे कोसों दूर है। लखनऊ में पड़ रही भीषण गर्मी में रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। स्टेशन पर यात्रियों को पीने के लिए प्लेटफार्म पर पानी तक की व्यवस्था नहीं है और जहाँ एक या दो जगह पानी की व्यवस्था थी भी तो वहाँ पानी लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग नजर आए। हालात ये हैं कि एक बोतल पानी लेने के लिए भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था।
कहीं खराब पड़े वाटर कूलर तो कहीं ठंडे पानी की जगह टोटियों से निकल रहा गर्म पानी
चारबाग रेलवे स्टेशन पर हर प्लेटफार्म पर पानी के लिए कई पॉइंट बनाये गए हैं लेकिन उनमें से कहीं से भी पानी नहीं आ रहा है। इनमें से कुछ वाटर कूलर दुरुस्त हैं तो उनमें से गर्म पानी आ रहा है। इस दौरान देखा गया कि किसी नई ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकने पर पानी के लिए हाहाकार की स्थिति बन जाती है। कई बार तो पानी के लिए यात्रियों के बीच मारपीट तक की नौबत बन जाती है। इन सबके बीच दुकानों पर तो ठंडे पानी का कारोबार अच्छे से चलता नजर आया लेकिन सरकारी इंतजामों में दिख रही बदहाली ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।
एसी वेटिंग रूम फुल, तपती फर्श पर ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर यात्री
चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने एसी वेटिंग रूम में सिर्फ वह यात्री बैठ सकते हैं, जिनके पास एसी कोच का टिकट होता है, बाकी यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए तपती फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं, जरा सी हवा की उम्मीद में प्लेटफॉर्म की गर्म फर्श पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए समुचित पंखे तक की व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्री गर्मी से बेहाल होते दिखाई दिए। ऐसे में यात्रा के लिए प्लेटफॉर्म पर रुके बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। बावजूद इसके रेलवे के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।
स्लीपर बोगी की हालत जनरल से बद्तर
चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में लोग भूसे की तरह भरे हुए हैं। जो लोग रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर रहे हैं, उन्हें भी सिर्फ बैठने भर की जगह ही मिल रही है। मुंबई की ट्रेन में हालत इतनी ख़राब है कि लोग शौचालय के डिब्बों में भी यात्रा कर रहे थे। मुंबई जा रहे रवि ने बताया की मेरा मुंबई तक का रिजर्वेशन है लेकिन बावजूद इसके मुझे सिर्फ बैठने की जगह ही मिली है। लोग अंदर आकर जबरदस्ती सीट से उठा दे रहे हैं। यात्री रवि का कहना है कि ट्वीट करके शिकायत भी कर चुका हूँ लेकिन कोई फायदा नहीं। ऐसे में शिकायत करूँ भी किससे करूँ। यहाँ कोई सुनने वाला नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge