TRENDING TAGS :
Lucknow News: केडी सिंह बाबू स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को लगाई फटकार, जानिए वजह
Lucknow News: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने बुधवार को मंडलायुक्त रौशन जैकब औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहें कार्यों में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
Lucknow News: स्मार्ट सिटी के तहत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने बुधवार को मंडलायुक्त रौशन जैकब औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहें कार्यों में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।ऐसे में अधिकारियों ने अवगत कराया गया कि जॉगिंग ट्रेक बीच-बीच में कई जगह उखड़ गया है जिसकी मरम्मत का कार्य की जानी है। निरीक्षण के दौरान ही मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जॉगिंग ट्रेक मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि जॉगिंग ट्रेक पर धूल व गंदगी न जमने पाए। वहीं नियमित रूप से ट्रैक की सफाई कर्मचारियों से करवाने का कार्य जारी रहें।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम की सिटिंग कुर्सी तत्काल बदलकर गुणवत्ता पूर्ण कुर्सी लगाया जाना चाहिए। इसके साथ ही दीवारों की डेंटिंग-पेंटिंग और टूटी हुई टाइल्स की जगह नई टाइल्स लगाई जाए। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने अवगत कराया कि हॉस्टल में चेंबर चोक हो जाने के कारण सीवेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में मंडलायुक्त ने जीएम जलकर को फोन मिलाकर निर्देशित किया कि चेंबर सफाई और सीवेज सफाई हॉस्टल की प्राथमिकता के आधार पर करा लिया जाए। वहीं निकले हुए मलबे को तत्काल हॉस्टल से भी हटाया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्टेडियम के लिए टेक्निकल मैनपावर की नियुक्ति करने के लिए भी निर्देश दिए।
ट्रैकों का जल्द हो मरम्मत
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के के तहत चल रहे कार्यों में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक, सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट, सिंथेटिक टेनिस ग्राउंड, बहुउद्देशीय क्रीड़ा संकुल, क्रिकेट पिच, मीटिंग हॉल, टॉयलेट, ताईक्वांडो हाल, हाई मास्क लाइट, बॉक्सिंग हाल व पवेलियन के जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है। इन कार्यों में कहीं कमियां दिखई दें तो तत्काल अवगत करवाएं। जिन ट्रैकों में कमियां हो उसको को भी तत्काल मरम्मत करवाया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!