Lucknow में सीएम योगी से मिले किसान, एलडीए की नैमिष नगर योजना की शिकायत, किसानों को दोहरे भुगतान...

Lucknow News: किसानों ने एलडीए की नैमिष नगर योजना में जमीन के बदले मिल रहे दोहरे भुगतान का मामला सीएम योगी के सामने उठाया है। तो सीएम ने किसानों के हित में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 19 Oct 2025 6:24 PM IST
Lucknow में सीएम योगी से मिले किसान, एलडीए की नैमिष नगर योजना की शिकायत, किसानों को दोहरे भुगतान...
X

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक योगेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान साथ में क्षेत्र के कुछ किसान भी मौजूद रहे। उन्होंने क्षेत्र में पार्कों पर अवैध कब्जों और कॉलोनियों में भू-माफिया की बढ़ती गतिविधियों को लेकर शिकायत की है। उन्होंने एलडीए की नैमिष नगर योजना में किसानों को जमीन के बदले मिल रहे दोहरे भुगतान का मामला सीएम के सामने उठाया है। सीएम ने किसानों के हित में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पार्क में भू-माफिया के कब्जे की शिकायत

विधायक योगेश शुक्ला ने सीएम योगी को बताया कि वार्ड इस्माइल गंज द्वितीय के बालाजीपुरम में एक पार्क पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि पार्क को एक प्राइवेट बिल्डर ने विकसित किया था, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने तला जड़ दिया। मुख्यमंत्री ने मामले में जांच कराकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान शिकायतकर्ता समिति के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह और महामंत्री बीके सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।


किसानों को दो रेट पर हो रहा भुगतान

विधायक ने सीएम योगी को नैमिष नगर योजना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया एलडीए द्वारा विकसित की जा रही है, इस योजना में किसानों को सर्किल रेट के हिसाब से जमीन के बदले दो तरह से भुगतान किया जा रहा है। विधायक योगेश शुक्ला के अनुसार ग्रामसभा की जमीन के लिए एक हेक्टेयर की कीमत 81 लाख दी जा रही है, जबकि नगर पंचायत की जमीन के लिए भुगतान 1 करोड़ 25 लाख प्रति हेक्टेयर किया जा रहा है। जो किसानों के साथ अन्याय है। एक ही परियोजना में दो तरह की पेमेंट नहीं होनी चाहिए।


4785 करोड़ की नैमिष नगर परियोजना

सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि किसानों के हित में एक ही तरह से भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की नैमिष नगर योजना सीतापुर रोड पर शुरू की गई है। जो लगभग 4,785 करोड़ की लागत वाली परियोजना तीन लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी। बीकेटी तहसील के पुरवा गांव में साइट ऑफिस बनाया गया है। इस योजना के लिए 18 गांवों की लगभग 1084 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है।इस योजना में चौड़ी सड़कें, पार्क, स्कूल और अस्पताल जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!