TRENDING TAGS :
अवैध सोडा फैक्ट्री को लेकर भाकियू का हंगामा, सीज न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
Etah News: एटा के पवाह गांव में अवैध सोड़ा फैक्ट्री को लेकर भाकियू का हंगामा, किसानों ने सीज की मांग की, नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी।
Etah News: एटा जनपद की तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम पवाह में अवैध सोड़ा फैक्ट्री के संचालन को लेकर किसानों और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) में भारी आक्रोश है। बुधवार को सैकड़ों किसान भाकियू के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम जलेसर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
किसानों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से पवाह गांव में बंद पड़ी फैक्ट्री को पुनः शुरू कर दिया गया है। इस फैक्ट्री से निकलने वाले रसायनों के कारण सिंचाई का पानी दूषित हो रहा है, जिससे फसलें खराब होने के साथ भविष्य में जमीन भी बंजर होने का खतरा है। किसानों का कहना है कि पूर्व में भी धरना-प्रदर्शन के बाद तहसील प्रशासन ने फैक्ट्री को बंद कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब यह फिर से चालू हो गई है।
ज्ञापन में मांग की गई कि अवैध फैक्ट्री को तुरंत सीज कराया जाए, अन्यथा भाकियू अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
किसान नेताओं ने कहा कि रसायनों के कारण न केवल खेती प्रभावित हो रही है बल्कि पेयजल भी प्रदूषित हो सकता है। उनका आरोप है कि तहसील प्रशासन किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर फैक्ट्री संचालकों को संरक्षण दे रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाकियू जिलाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, प्रत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, चित्रपाल सिंह, देवराज सिंह, रमेश सिंह लोधी और आकाश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!