TRENDING TAGS :
गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या से बवाल! विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने की हत्यारों के एनकाउंटर की मांग
गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने किया एनकाउंटर की मांग।
Gorakhpur NEET Student Murder VHRP Demands Encounter of Cattle Smugglers After Villagers Protest
Lucknow News: गोरखपुर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ियों में आगजनी और सड़क जाम कर दिया, वहीं पथराव में SP नार्थ और थाना प्रभारी भी घायल हो गए। इस सनसनीखेज घटना ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और पशु तस्करी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दीपक की हत्या करने वाले पशु तस्करों का तत्काल एनकाउंटर किया जाए, वरना परिषद सड़कों पर आंदोलन करेगा।
पशु तस्करी के खिलाफ उठाई आवाज़, छात्र की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ छापर गांव में देर रात तीन गाड़ियों में सवार पशु तस्कर मवेशी चोरी करने पहुंचे। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो 19 वर्षीय दीपक गुप्ता भी बाहर निकल आया। वह तस्करों का पीछा करने लगा, तभी बदमाशों ने उसे पकड़कर जबरन डीसीएम गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि करीब एक घंटे तक उसे घुमाने के बाद तस्करों ने ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया। होनहार छात्र की हत्या से गांव में मातम छा गया।
बवाल और हिंसा में पुलिस अफसर भी घायल
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण भड़क उठे। भीड़ ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर चक्का जाम कर दिया और तस्करों की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। हालात काबू करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख मौके पर चार थानों की फोर्स और PAC तैनात करनी पड़ी। पुलिस अब गांव में कैंप कर रही है और तस्करों की तलाश में दबिशें दे रही है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद का बड़ा बयान, हत्यारों का हो एनकाउंटर
इस जघन्य हत्या के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने प्रदेश सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दीपक गुप्ता जैसे छात्र की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। अगर हत्यारों को सख्त सजा नहीं मिली तो यह पशु तस्करों के हौसले और बढ़ाएगा। राय ने साफ कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए या उन्हें मृत्युदंड दिया जाए, अन्यथा परिषद राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। इस बयान ने मामले को राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तर पर और अधिक गंभीर बना दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!