TRENDING TAGS :
UP चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ‘फ्रेश जेन फिएस्टा 2025’ का शानदार आगाज: प्रतिभाओं का हुआ शानदार प्रदर्शन
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश कैंपस में फ्रेश जेन फिएस्टा 2025 फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम नव प्रवेशित छात्रों के लिए एक खास अवसर रहा, जिसमें उन्हें यूनिवर्सिटी में नए सत्र का स्वागत किया गया।
Lucknow News: Photo-News Track
Lucknow Today News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश कैंपस में फ्रेश जेन फिएस्टा 2025 फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम नव प्रवेशित छात्रों के लिए एक खास अवसर रहा, जिसमें उन्हें यूनिवर्सिटी में नए सत्र का स्वागत किया गया और उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, और इसके बाद छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, इंडियन सोलो सिंगिंग, क्विज़ प्रीलिम्स, टैलेंट हंट और डिबेट जैसी प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम में और भी रंग भर दिए। इसके अलावा, फोक डांस, क्लासिकल डांस और वेस्टर्न डांस प्रस्तुतियों ने समारोह को और जीवंत बना दिया। थिएटर और म्यूज़िक स्टेज पर आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता और फाइन आर्ट्स सेक्शन की रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, और फोटोग्राफी जैसी गतिविधियों ने उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
असीस कौर का लाइव कॉन्सर्ट बना मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थी प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर असीस कौर का लाइव कॉन्सर्ट। जैसे ही उन्होंने अपने सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी, पूरा कैंपस तालियों और रोशनी से गूंज उठा। छात्र-छात्राओं ने उनके साथ झूमते हुए और हाथ मिलाते हुए हर गीत का आनंद लिया, जो कि इस कार्यक्रम को एक अविस्मरणीय अनुभव बना गया। असीस कौर के सुरों में सभी ने पूरी रात झूमते हुए बिताई और इस प्रस्तुति ने ‘फ्रेश जेन फिएस्टा 2025’ को और भी खास बना दिया।
यूनिवर्सिटी के प्रमुखों की मौजूदगी और संबोधन
इस भव्य आयोजन में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर जय इंदर सिंह संधू, प्रो. डॉ. टीपी सिंह (वाइस चांसलर, सीयू यूपी) और रजिस्ट्रार डॉ. अजय यादव भी मौजूद रहे। इन प्रमुख हस्तियों के साथ छात्रों ने गीतों पर झूमते हुए इस शाम को और भी यादगार बना दिया।
इस खास अवसर पर प्रो. डॉ. टीपी सिंह ने कहा कि नव प्रवेशित छात्र हमारी यूनिवर्सिटी की नई ऊर्जा और रचनात्मकता के प्रतीक हैं। यह देखकर गर्व होता है कि हमारे छात्र सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और इनोवेशन के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना नहीं, बल्कि युवाओं को जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनाने के अवसर प्रदान करना है।
मिस्टर और मिस फ्रेशर का हुआ सम्मान
इस कार्यक्रम के दौरान श्रीयंक उपाध्याय को मिस्टर फ्रेशर और शोन मरियम को मिस फ्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया। इन दोनों प्रतिभागियों ने अपनी व्यक्तिगत चमक और आकर्षण से सभी का दिल जीत लिया।
समारोह का समापन और शुभकामनाएं
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और नवप्रवेशी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। यह आयोजन यूनिवर्सिटी में एक नए जोश और उमंग का प्रतीक बनकर समाप्त हुआ, जो सभी के दिलों में यादगार रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!