Lucknow News: UP चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मचाई धूम, जीते 4 मेडल

अंबाला में आयोजित यूनिवर्सयूएमएम 2025-नेशनल यूथ फेस्टिवल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

Virat Sharma
Published on: 29 Sept 2025 5:52 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media 

Lucknow Today News: अंबाला में आयोजित यूनिवर्सयूएमएम 2025-नेशनल यूथ फेस्टिवल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 45 से अधिक विश्वविद्यालयों और 100 से अधिक संस्थानों से आए 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के बीच, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के छात्रों ने पहली बार इस महोत्सव में भाग लिया और 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के छात्रों की असाधारण उपलब्धियां

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए।

चाहत गुप्ता ने मिस यूनिवर्सम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल और मॉडल हंट में सिल्वर मेडल जीते।

शमा गुप्ता ने मोनो एक्टिंग में गोल्ड मेडल जीता और अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।

इसके अलावा, प्रभावलीन ने मिमिक्री प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, जिससे विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ी।

प्रतिष्ठित संस्थानों से मुकाबला

इस आयोजन में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे जेएनयू दिल्ली, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा ने भाग लिया था। इन सशक्त संस्थानों के बीच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी ने अपनी पहली बार की भागीदारी में न केवल भाग लिया, बल्कि चार मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया।

समग्र विकास की दिशा में एक और कदम

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी के प्रो-वाइस चांसलर, प्रो. डॉ. टीपी सिंह ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और मेहनत से यूनिवर्सिटी का नाम गौरवान्वित किया है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। हम मानते हैं कि छात्रों का सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है, और इसी समग्र दृष्टिकोण का परिणाम है कि हमें यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है।

वहीं इस सफलता ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है और यह संस्थान के समग्र दृष्टिकोण और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!