TRENDING TAGS :
Aligarh News: अलीगढ़ छात्राओं ने जीता रोलर डर्बी सिल्वर, टीम इंडिया में खेलने का सपना कर रही पूरी
Aligarh News: आगरा में हुई ओपन स्टेट रोलर डर्बी चैंपियनशिप 2025 में अलीगढ़ छात्राओं ने सिल्वर मेडल जीता, रोजाना अभ्यास कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का लक्ष्य।
Aligarh Roller Derby Championship 2025
Aligarh News:-जिला आगरा में छठे ओपन स्टेट रोलर डर्बी चैंपियनशिप 2025 में अलीगढ़ छात्रों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर अलीगढ़ पहुंची छात्राओ ने बताया इंडिया टीम में खेलने के लिए पढ़ाई के साथ रोजाना सुबह-शाम 2 घंटे प्रैक्टिस करती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार छठे ओपन स्टेट रोलर डर्बी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आगरा में 6 सितंबर को किया गया था। जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। अलीगढ़ छात्राओ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम की खिलाड़ियों ने इस कामयाबी पर खुशी का इजहार किया उन्होंने कहा। कि हम रोजाना सुबह-शाम दो-दो घंटे रिंग पर प्रैक्टिस करते हैं। हमारा खुवाब है। कि हम हिंदुस्तान की टीम में शामिल होकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें इसी के लिए वह पढ़ाई के साथ रोजाना मैदान पर मेहनत करती हैं। छात्रों की इस मेहनत का रंग भी सामने आती दिख रही है। छात्राओं को अपनी प्रैक्टिस और खेल पर पूरा भरोसा है। उनका कहना है। कि वह आने वाले वक्त में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अलीगढ़ व भारत का नाम रोशन करेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोलर स्केटिंग डर्बी टीम की कोच नबीला खान ने बताया। कि टीम की खिलाड़ी सुबह-शाम प्रैक्टिस करती हैं। इनका खेल अच्छा है। अपना खेल के लिए बहुत ईमानदार हैं मुझे उम्मीद है। कि यह जल्द ही इंडिया की टीम में खेल कर भारत और अलीगढ़ का नाम रोशन करेंगी जिस तरीके से आगरा की ओपन चैंपियनशिप में इन्होंने खेल का प्रदर्शन किया उस इन खिलाड़ियों का और भी ज्यादा कॉन्फिडेंस हो गया है। और खेल में उनकी लगन और बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ छात्राओं की रोलर स्केटिंग डर्बी टीम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल के अलावा अलीगढ़ के दूसरे स्कूल अल्बरकात, अवर लेडी ऑफ फातिमा व आदि स्कूल की छात्राएं भी शामिल थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार हालांकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 11वीं और प्रोफेशनल कोर्सेज के प्रवेश में स्पोर्ट्स कोटे को इस साल से खत्म कर दिया है। बावजूद इसके यूनिवर्सिटी के स्कूल की छात्राओं ने हिम्मत नहीं हारी है। वह अपने स्तर पर प्रेक्टिस करके अलीगढ़ की टीम में शामिल हुई। और अलीगढ़ की टीम ने ओपन स्टेट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्राओ का कहना है। कि 11वीं और प्रोफेशनल कोर्स के प्रवेश में से स्पोर्ट्स कोटे को खत्म करना यूनिवर्सिटी का एक गलत फैसला था। जिससे सभी स्पोर्ट्समैन प्रभावित हो रहे हैं। स्पोर्ट्समैन पढ़ाई के साथ मैदान पर पसीना बहाता है। जो इतना आसान नहीं होता खिलाड़ी खेल कर अपने यूनिवर्सिटी, जिले और भारत का नाम रोशन करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!