Ayodhya: 63 प्रतिभागियों ने दिखाया योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ayodhya News: अयोध्या में योगासन स्पोर्ट्स एलाइंस असोसिएशन द्वारा प्रथम अयोध्या जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

NathBux Singh
Published on: 10 Aug 2025 6:30 PM IST
Ayodhya: 63 प्रतिभागियों ने दिखाया योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन
X

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या में योगासन स्पोर्ट्स एलाइंस असोसिएशन द्वारा प्रथम अयोध्या जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अयोध्या जिले के विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।कुल 63 प्रतिभागियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में भाग लेकर योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी के निर्देशन में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। इसके बाद विजेताओं की घोषणा की गई।प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. नियोगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल बिजेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने विजेताओं को 22 से 23 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।8 से 10 वर्ष पुरुष वर्ग में आरयेन्द्र प्रथम, जिज्ञांश सिंह द्वितीय, गार्विक सिंह एवं अली तृतीय स्थान पर रहे। 8 से 10 महिला वर्ग में अन्वी पाठक प्रथम, अश्विका सिंह एवं रजनी द्वितीय तथा प्रांजल यादव तृतीय स्थान पर रहीं।

10 से 12 पुरुष वर्ग में आनंद कुमार वर्मा प्रथम, कुशाग्र मिश्रा द्वितीय एवं नबील अहमद तृतीय स्थान पर रहे। 10 से 12 महिला वर्ग में संस्कृति गोस्वामी प्रथम, आर्यमां चौधरी द्वितीय एवं आकृति वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।12 से 14 पुरुष वर्ग में पूर्णेश सिंह प्रथम, उत्तम भारती द्वितीय, अंशुमान पांडे तथा नरेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। 12 से 14 महिला वर्ग में आराध्या पांडे प्रथम, दिविषा द्वितीय एवं अनुप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं।14 से 16 महिला वर्ग में आदिति सिंह प्रथम, उम्मे हबीबा द्वितीय एवं कृति वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। 16 से 18 महिला वर्ग में दीपांशी वर्मा प्रथम रहीं। 18 से 21 पुरुष वर्ग में सुशांत पांडे प्रथम, शुभम पाल एवं संतोष कुमार द्वितीय तथा हर्ष यादव तृतीय स्थान पर रहे।चैंपियनशिप का संयोजन डॉ. दिवाकर सिंह (अध्यक्ष, YSAA, अयोध्या एवं संयुक्त सचिव, YSAA, उत्तर प्रदेश), डॉ. रितु मेहता (उपाध्यक्ष, YSAA, अयोध्या), डॉ. देव नारायण (सचिव, YSAA, अयोध्या) एवं श्री अभिषेक सिंह (खजांची, YSAA, अयोध्या) ने किया I

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!