Jaunpur News: तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 300 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Jaunpur News: योग को खेल से जोड़ने का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है, जिससे युवाओं को नई दिशा मिलेगी और जौनपुर योग में भी पहचान बनाएगा।

Nilesh Singh
Published on: 21 July 2025 6:52 PM IST
More than 300 participants took part in 3rd District Level Yogasan Competition
X

तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 300 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर। मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के सभागार में योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन व मीरा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु, योगा फेडरेशन जौनपुर की अध्यक्ष रजनी साहू, संरक्षक रामजी साहू, सहकार भारती अध्यक्ष प्रदीप सिंह ‘रिंकू’, डॉली गुप्ता व मधु गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें सकारात्मक ऊर्जा से भरता है। योग को खेल से जोड़ने का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है, जिससे युवाओं को नई दिशा मिलेगी और जौनपुर योग में भी पहचान बनाएगा। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि योग आज वैश्विक पहचान बन चुका है और प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने योग की भारतीय परंपरा को रेखांकित करते हुए शिव तांडव मंत्र का उच्चारण किया।

प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों (8 से 25 वर्ष) में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में राधिका गिरी, अनन्या निषाद, यशिका मौर्य, अदिति वर्मा, वेदिका, और बालक वर्ग में करुणा निदान, आयुष्मान साहू, शौर्यआ सिंह, कौशल निषाद, वरुण गुप्ता, अनुरुद्ध प्रताप, श्रेय यादव, आयुषी सिंह, पूजा पांडे, सनी यादव आदि ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। आर्टिस्टिक व रिदमिक श्रेणी में श्रेया यादव, श्रद्धा मिश्रा, श्रेया सिंह, कुमकुम सोनी, उपहार राय, आयुष साहू, प्रद्युमन साहू, प्रियांशी साहू, वैभवी साहू आदि प्रतिभागियों की प्रस्तुति सराहनीय रही। ग्रुप परफॉर्मेंस में ऋषि योग संस्थान ने प्रथम स्थान और मां दुर्गा जी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मनोरमा मौर्य ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य ने भी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संचालन सलमान शेख ने किया और आयोजन को सफल बनाने में रचित साहू, तनिष्का साहू, अनुष्का साहू, राहुल सिंह, ऋषि साहू, रितमिक साहू सहित अनेक युवाओं का योगदान सराहनीय रहा। अंत में कार्यक्रम की महासचिव डाली गुप्ता व संयोजक इंदिरा जायसवाल ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!