TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: "पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया राज के स्काउट-गाइड करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व, लखनऊ जम्बूरी में होगा सिद्धार्थनगर का गौरवपूर्ण प्रदर्शन"
Siddharthnagar News: जनपद की विशिष्ट पहचान को प्रदर्शित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। “एक जनपद, एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत सिद्धार्थनगर के प्रसिद्ध काला नमक चावल को शिविर में विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया राज, डुमरियागंज के विद्यार्थियों का चयन आगामी नवंबर 2025 में लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय डायमंड जुबली जम्बूरी शिविर के लिए हुआ है। यह चयन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमित कुमार शुक्ल द्वारा किया गया, जिसमें ब्लॉक स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार ने विशेष योगदान दिया।
इस प्रतिष्ठित शिविर में देश के सभी राज्यों सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों से लगभग 50 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। स्काउट-गाइड के रूप में चयनित विद्यार्थी इस मंच पर अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा का प्रदर्शन कर जनपद सिद्धार्थनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ उस्मानी ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "आप सभी मेहनत और समर्पण से विद्यालय एवं जनपद का नाम ऊँचा करेंगे। हमें आप पर गर्व है।"
जनपद की विशिष्ट पहचान को प्रदर्शित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। “एक जनपद, एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत सिद्धार्थनगर के प्रसिद्ध काला नमक चावल को शिविर में विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम में गाइड ताशिफा (कक्षा 8) ने प्रतीकस्वरूप डी.ओ.सी. अमित कुमार शुक्ल को काला नमक चावल भेंट किया।यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ जनपद की सांस्कृतिक एवं कृषि धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर सिद्ध होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!