कराटे प्रतियोगिता में खालसा इंटर कॉलेज का शानदार प्रदर्शन, फुटबॉल लीग का मैच रहा ड्रा

Lucknow Sport News: खालसा इंटर कॉलेज ने बालक वर्ग में 8 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया है। बालिका वर्ग में जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज ने 18 स्वर्ण पदकों के साथ चैंपियनशिप नाम की है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 6 Aug 2025 9:58 PM IST
Karate competition in Lucknow
X

Karate competition in Lucknow (Photo: Network)

Lucknow Sport News: खालसा इंटर कॉलेज और जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज ने जिला अंडर-14, 17, 19 विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से चैंपियनशिप का खिताब जीता है। खालसा इंटर कॉलेज ने बालक वर्ग में 8 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया है। बालिका वर्ग में जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज ने 18 स्वर्ण पदकों के साथ चैंपियनशिप नाम की है। खालसा इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा और जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति के सचिव वेद प्रकाश यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले बालिक वर्ग के करण खत्री (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर) ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जबकि खालसा इंटर कॉलेज के शुभ रावत, पिंटू यादव, आर्यन गुप्ता और अंश लोधी ने क्रमशः 40, 45, 54 और 62 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। सेंट एंडस डे स्कूल के यश सिंह और एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के दीपक कठेरिया ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में स्वर्ण पदक हासिल किए। इस खालसा इंटर कॉलेज के आयुष धीमान, मोहित आसेरी, राजीव कश्यप और बादल कुमार शर्मा ने क्रमशः 40, 45, 54 और 58 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। सेंट एंडस डे स्कूल के वेदांत सिंह ने भी 50 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण जीता।

कराटे प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व

अंडर-14 जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की आराध्या, खुशी, वैशाली, वैभवी, सौम्या, शालिनी और वर्तिका ने 22 से 50 किग्रा तक के विभिन्न भार वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। सेंट एंडस डे स्कूल की मनीषा सागर ने 46 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण हासिल किया। जबकि अंडर-17 में जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की मान्य गुप्ता, मीनाक्षी, सुनैना, मानसी, श्रद्धा, सानिया और वंशिका सिंह ने 32 से 56 किग्रा तक के भार वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। वहीं एमजेएसएस इंटर कॉलेज की इशिता ने 60 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। ये सभी स्वर्ण पदक विजेता 7 अगस्त को खालसा इंटर कॉलेज में ही होने वाली लखनऊ मंडल माध्यमिक विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला फुटबॉल लीग का मैच रहा ड्रा

स्वर्गीय सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को दिलकुशा स्टेडियम में दो रोमांचक मुकाबले हुए। पहला मैच यूपी पुलिस और लखनऊ सिटी एफसी के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के सैयद ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लखनऊ सिटी एफसी के यश ने 28वें मिनट में जवाबी गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। वहीं दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए पर कोई सफल नहीं हो पाया। इस तरह मैच ड्रॉ पर छूट गया। जबकि दूसरे मैच में उदय फुटबॉल क्लब ने रेड स्टार एफसी को 2-0 से हराया। उदय फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी कांता ने मैच के पहले हाफ में 25वें और 28वें मिनट में दो शानदार गोल कर टीम को जीत दिलाई। दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ और उदय फुटबॉल क्लब ने मैच जीत में जीत हासिल कर ली।

1 / 6
Your Score0/ 6
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!