यूपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न, कपिल सलौनिया का शानदार प्रदर्शन, तरनजीत कौर ने बालिका एकल में मारी बाजी

Lucknow News: राज्य बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ी कपिल सलौनिया ने बालक वर्ग में तिहरा खिताब जीतकर प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 27 July 2025 8:44 PM IST
Badminton Competition in Lucknow
X

Badminton Competition in Lucknow (Photo: Social Media)

Lucknow News: गोमती नगर स्थित राज्य बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी कपिल सलौनिया ने बालक वर्ग में तिहरा खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

कपिल सलौनिया ने जीतें तीन खिताब

लखनऊ के कपिल सलौनिया ने बालक एकल वर्ग के फाइनल में गोरखपुर के हुसैन अंसारी को सीधे सेटों में 21-18, 21-11 से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया। इसके बाद मिश्रित युगल में कपिल ने गोरखपुर की आदित्या यादव के साथ जोड़ी बनाते हुए दिव्यांषी गौतम और सनरेख चौरसिया की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 11-21, 21-16, 21-17 से हराकर दूसरा खिताब नाम किया है। वहीं तीसरा खिताब कपिल ने बालक युगल वर्ग में गोरखपुर के अभिषेक कुशवाहा के साथ मिलकर मुरादाबाद के देवांग तोमर और झांसी के सनरेख चौरसिया को 21-17, 21-16 से हराकर अपने नाम किया।


फाइनल के साथ टूर्नामेंट का समापन

इस तिहरे खिताबी प्रदर्शन ने कपिल को प्रतियोगिता का सितारा बना दिया। बालिका एकल वर्ग में कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने आगरा की दिव्यांषी गौतम को 17-21, 21-10, 21-12 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बालिका युगल वर्ग में गोरखपुर की आदित्या यादव और मुरादाबाद की रिद्धिमा सिंह की जोड़ी ने गाजियाबाद की कीरत चौधरी और रूद्राक्षी राणा को 21-9, 21-13 से सीधे सेटों में हराकर खिताब नाम किया। इस प्रकार शानदार मुकाबलों के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ।

विजेताओं को नकद राशि, ट्रॉफी, मैडल

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चेयरमैन डॉ. नवनीत सहगल, यूपी बैडमिंटन संघ चेयरमैन विराज सागर दास ने विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि, ट्रॉफी, मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, लखनऊ जिला सचिव अनिल ध्यानी, मुख्य निर्णायक रविंद्र चौहान, डॉ. योगेश शेट्टी, डॉ. अनुराग दीक्षित सहित कई खेल प्रेमी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!